30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन भर डकैती-लूट में थे शामिल

धनबाद: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजराम प्रसाद ने रविवार को दावा किया कि हथियारों के साथ गिरफ्तार नौ अपराधियों ने कोई दर्जन भर डकैती और लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गोविंदपुर पुलिस निरीक्षक रवींद्र कुमार राय, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह व सिविल दस्ता के पुलिस कर्मियों ने शनिवार को उन्हें […]

धनबाद: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजराम प्रसाद ने रविवार को दावा किया कि हथियारों के साथ गिरफ्तार नौ अपराधियों ने कोई दर्जन भर डकैती और लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

गोविंदपुर पुलिस निरीक्षक रवींद्र कुमार राय, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह व सिविल दस्ता के पुलिस कर्मियों ने शनिवार को उन्हें डकैती की योजना बनाते गोविंदपुर के सुभाष चौक से गिरफ्तार किया था. तीन देसी बम, एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली व आठ मोबाइल व एक घड़ी आदि बरामद किये गये थे.

एएसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि इस गिरोह ने धनबाद ही नहीं बल्कि गिरिडीह व जामताड़ा में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पूछताछ जारी है.

सभी नौ अनुसूचित जनजाति के

सोना लाल बास्की, पिता सागर बास्की, दालूगोड़ा, टुंडी

लवेसर मुमरू, पिता कारू मुमरू, फतेहपुर, टुंडी

पूरन हांसदा उर्फ टेनिया, पिता लुखू हांसदा, जाताखूंटी, टुंडी

रसिक लाल मरांडी, पिता नुनू राम मरांडी, बागजोड़ा, टुंडी

दिलीप मुमरू, पिता संजय मुमरू, जाताखूंटी, टुंडी

सुनील हांसदा, पिता बाबूलाल हांसदा, मारेडीह, टुंडी

शीलाचंद्र मुमरू, पिता संतुलाल मुमरू, दालूगोड़ा, टुंडी

सुनील बास्की पिता सोनाराम बास्की दालूगोड़ा, टुंडी

रमेश हांसदा, पिता गोपीन हांसदा, चैनपुर, टुंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें