घटना के बाद पुटकी थाना में हंगामा
Advertisement
बाइक सवार किशोर की हादसे में मौत
घटना के बाद पुटकी थाना में हंगामा बाइक से जा रहे थे तीन दोस्त, अज्ञात वाहन ने धक्का मारा पुटकी-सिजुआ लिंक रोड पर हुआ हादसा पुटकी : पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी-सिजुआ लिंक रोड पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कोक प्लांट खाड़ू मुहल्ला निवासी संजय […]
बाइक से जा रहे थे तीन दोस्त, अज्ञात वाहन ने धक्का मारा
पुटकी-सिजुआ लिंक रोड पर हुआ हादसा
पुटकी : पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी-सिजुआ लिंक रोड पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कोक प्लांट खाड़ू मुहल्ला निवासी संजय पासवान का पुत्र संदीप कुमार पासवान (14 वर्ष) बाइक से अपने दो दोस्तों के साथ पुटकी थाना मोड़ की ओर आ रहा था. तभी पुटकी-सिजुआ पथ पर पांडरकनाली पंचायत सचिवालय के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर हो गयी.
इससे गिर कर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल के सुनसान होने और अंधेरे का लाभ उठाकर उक्त वाहन फरार हो गया. संदीप की मौत के बाद बाइक पर सवार उसके दो अन्य दोस्त भी भाग निकले. घटनास्थल से बाइक व तीन जोड़ी चप्पल बरामद की गयी है. घटना के समय बाइक कौन चला रहा था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप : पुटकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएमसीएच भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन पुटकी थाना पहुंचे. परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद देखते ही देखते काफी संख्या में खाड़ू मुहल्ला के लोग थाना परिसर में जुट गये. वहीं विधि व्यवस्था को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर भागाबांध ओपी, केंदुआडीह थाना की पुलिस भी दलबल पहुंचे और मामला शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement