धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत मटकुरिया में शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे बिजली का तार (220 वोल्ट) टूट कर गिरने से हरेंद्र यादव नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
वह न्यू मटकुरिया कॉलोनी खटाल पट्टी में रहता था. घटना के वक्त निकट के एक अस्पताल में अपनी पत्नी को देखने जा रहा था, जिसने पांच दिन पूर्व ऑपरेशन से चौथी संतान के रूप में पुत्री को जन्म दिया था. हरेंद्र कुली-मजदूरी का काम करता था. उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी.
घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा और पत्नी को बिजली विभाग में नौकरी देने की मांग कर रहे थे. नागरिकों का तर्क था कि बिजली विभाग के तार काफी जजर्र हो चुके हैं. घटना में हरेंद्र की कोई गलती नहीं है. इसके लिए बिजली विभाग पूरी तरह जिम्मेवार है.
जाम से भारी परेशानी : शव को सड़क पर रख साढ़े छह बजे जाम शुरू किया गया. सड़कों पर टायर जला दिये गये. एक भी वाहन को गुजरने नहीं दिया जा रहा था. जाम सुबह साढ़े छह बजे से पूर्वाह्न सवा दस बजे तक लगा रहा. यह वह वक्त है जब लोग घरों से निकल कर दफ्तर या अन्य दूसरे काम को जाते हैं. सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी.
शव के पास मृतक के तीन बच्चों को बैठा दिया. इसमें एक दस साल का लड़का और दो छोटी-छोटी बच्चियां थी. थोड़ी देर बाद अस्पताल से मृतक की सद्य: प्रसूता पत्नी को पांच दिन की बच्ची के साथ टांग कर लाया गया. वह भी विलाप करने लगी. बड़ा मार्मिक दृश्य था.