धनबाद : सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा मांझी थान के निकट स्थित न्यू दे ज्वेलर्स के मालिक उमेश कुमार दे का बैग छीन मंगलवार की रात बाइकर्स फरार हो गये. बैग में चार किलो चांदी, 10 ग्राम सोने का बेसर और सात हजार रुपये नगद थे. कुल मिलाकर ढाई लाख की संपत्ति होगी. व्यवसायी ने थाना में मामला दर्ज करा दिया है.
बताया कि मंगलवार की रात सवा नौ बजे के लगभग वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. जैसे ही दुकान पर ताला लगाकर वह मुड़े, पीछे से बाइक सवार आरोपी उनके बैग झपट कर फरार हो गये. वह लगभग रोज बैग लेकर उसी वक्त अपने घर जाते हैं. उन्होंने पहले भी वहां अनजान चेहरा देखा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.