कतरास : डेंजर जोन के रूप में चिह्नित तेतुलिया बाउरी पट्टी में रविवार को बीसीसीएल कर्मी गोपाल बाउरी का घर 10 फीट नीचे धंस गया. यह महज संयोग ही था कि उस वक्त आवास में कोई नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. जहां घटना घटी है, उस जगह से महज 150 फीट की दूरी पर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन गुजरी है. पूरा इलाका बीसीसीएल ने डेंजर जोन घोषित कर रखा है.
Advertisement
डीसी रेल लाइन से 150 फीट पर धंसी जमीन, 10 फीट नीचे समाया घर
कतरास : डेंजर जोन के रूप में चिह्नित तेतुलिया बाउरी पट्टी में रविवार को बीसीसीएल कर्मी गोपाल बाउरी का घर 10 फीट नीचे धंस गया. यह महज संयोग ही था कि उस वक्त आवास में कोई नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. जहां घटना घटी है, उस जगह से महज 150 फीट की […]
बीसीसीएल के अनुसार, दर्जनों बार लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया, बावजूद लोग नहीं हट रहे. घटना के बाद कोल कर्मी आवंटित कोलमुरना स्थित बीसीसीएल आवास में परिवार के साथ रहने चला गया. कर्मी काे बहुत पहले कोलमुरना में आवास आवंटित किया गया था, मगर वहां नहीं जा रहा था.
कर्मी ने धंसे आवास को पूजा घर बना कर रखा था. वह वहां पूजा-पाठ करता था, जबकि निकट के ही एक अन्य आवास में परिवार समेत रह रहा था. जैसे ही जमीन में मकान धंसा, वहां से गैस रिसाव चालू हो गया. यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. परियोजना पदाधिकारी यूके सिंह ने बताया कि उन्हें किसी ने जानकारी नहीं दी है. वह इलाका डेंजर जोन में आता है.
फायर एरिया है. वहां रहने वाले सभी लोगों को आवास खाली करने का नोटिस कई बार दिया गया, मगर लोग आवास खाली नहीं कर रहे हैं. यहां रहने वाले अन्य गैर आबाद लोग सेवानिवृत्त कर्मियों के घर पर कब्जा कर लेते हैं. सोमवार को मामले की जानकारी लेकर वहां भराई करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement