सिविल सर्जन और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट करेंगे जांच
Advertisement
स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर डीसी ने बनायी जांच कमेटी
सिविल सर्जन और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट करेंगे जांच एक सप्ताह के अंदर रिपाेर्ट साैंपने का दिया निर्देश धनबाद : पीएमसीएच में एक अज्ञात नवजात का शव कुत्तों का निवाला बनने के मामले की जांच होगी. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार की इस घटना को लेकर दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. स्वास्थ्य सचिव […]
एक सप्ताह के अंदर रिपाेर्ट साैंपने का दिया निर्देश
धनबाद : पीएमसीएच में एक अज्ञात नवजात का शव कुत्तों का निवाला बनने के मामले की जांच होगी. धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार की इस घटना को लेकर दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के निर्देश पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. जांच कमेटी में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विनोद बंधु कच्छप होंगे.
इस कमेटी को एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देनी है. बता दें कि प्रभात खबर में शनिवार को इस हृदयविदारक घटना की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने उपायुक्त को अविलंब जांच कराने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement