23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना संबद्धता के बीएड कॉलेजों में पढ़ाई शुरू

धनबाद: राज्य के तीन विश्व विद्यालयों से संबद्ध बीएड कॉलेजों को इस सत्र में अभी तक संबद्धता नहीं मिली है. बिना संबद्धता के ही इन कॉलेजों में नामांकन लिया गया और कक्षाएं भी शुरू हैं. इनको संबद्धता देने का मामला सरकार के पास लंबित है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तिथि के बाद विवि द्वारा संबद्धता […]

धनबाद: राज्य के तीन विश्व विद्यालयों से संबद्ध बीएड कॉलेजों को इस सत्र में अभी तक संबद्धता नहीं मिली है. बिना संबद्धता के ही इन कॉलेजों में नामांकन लिया गया और कक्षाएं भी शुरू हैं. इनको संबद्धता देने का मामला सरकार के पास लंबित है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तिथि के बाद विवि द्वारा संबद्धता के लिए मानव संसाधन विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया. विभागीय मंत्री ने अलग-अलग प्रस्तावों पर अलग-अलग मंतव्य के साथ स्वीकृति प्रदान की. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में इन कॉलेजों की संबद्धता की अधिसूचना जारी करने से पहले विभागीय प्रधान सचिव ने कानूनी राय लेने का निर्णय लिया है. मानव संसाधन विकास विभाग ने फिलहाल इस बाबत विधि विभाग से राय मांगी है.

इससे संबंधित संचिका विधि विभाग को भेज दी गयी है. कुल पांच विवि में कोल्हान विवि व नीलांबर-पीतांबर विवि के कई कॉलेजों का समय पर प्रस्ताव मिल जाने के कारण मानव संसाधन विकास विभाग ने संबद्धता प्रदान कर दी है.

रांची विवि, विनोबा भावे विवि व सिदो-कान्हू मुरमू विवि द्वारा समय पर प्रस्ताव नहीं भेजे जाने के कारण इन विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों की संबद्धता पर फिलहाल रोक लगी हुई है. मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएड कॉलेजों की संबद्धता के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके तहत 20 मार्च 2014 तक प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग भेज देना था. उक्त तीन विवि ने अप्रैल व मई 2014 में प्रस्ताव भेजा. कोल्हान विवि अंतर्गत कई कॉलेजों को समय पर प्रस्ताव जमा करने के बाद भी संबद्धता नहीं मिली. इस पर उक्त कॉलेजों ने सुप्रीम कोर्ट से फरियाद की. इस पर कोर्ट ने मानव संसाधन विकास विभाग को संबद्धता देने का निर्देश जारी किया. इसके बाद विभाग ने उक्त विवि के कॉलेजों को भी संबद्धता प्रदान कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें