धनबाद: देश की वीआइपी ट्रेनों राजधानी, दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस में खाना महंगा होने वाला है. रेलवे ने नयी दर तय कर दी है. लेकिन यह कब से लागू होगा, इसकी घोषणा नहीं की गयी है. इसके साथ ही अब इन ट्रेनों में जोन अपने प्रदेश के व्यंजन भी अपने मेनू में शामिल कर सकते हैं. इसके लिए अप व डाउन दोनों तरफ से मूल्यों का निर्धारण किया जायेगा.
अपना जोन अपना मूल्य, अपना व्यंजन : रेलवे बोर्ड के सकरुलर के अनुसार जोन के सीसीएम अपने जोन के हिसाब से खाने-पीने का मूल्य तय करेंगे तथा उसका पूरी रिपोर्ट वित्त विभाग को भेजेंगे. इसे रेलवे बोर्ड द्वारा पारित किया जायेगा. बोर्ड के सकरुलर में खास निर्देश दिया गया है कि जोन यदि चाहें तो अपने मूल्य का निर्धारण कर सकते हैं. जबकि जोन अपने क्षेत्र का मुख्य व्यंजन को भी ट्रेनों में लागू कर पायेंगे. सर्कुलर में खास निर्देश दिया गया है कि ट्रेन में एक ही किस्म का खाना दोबारा यात्रियों को नहीं परोसा जा सकता है. इसकी पूरी जानकारी देनी होगी. जबकि खाना के लिए विशेष तौर से ब्रांडेड कंपनी का रियल टू ईट को लागू करने का भी आदेश दिया है.
आसनसोल में कुछ और धनबाद में कुछ और : धनबाद स्टेशन पर जो भी खाना यात्री खायेंगे उसका मूल्य कुछ और लगेगा, लेकिन उसके पहले यदि आसनसोल स्टेशन पर वही खाना लिया जायेगा तो मूल्य का भी अंतर हो जायेगा. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के सीसीएम से मूल्य का विवरण व खाने के व्यंजन की लिस्ट मांगी है.
पांच के गुणन में होगा मूल्य : रेलवे बोर्ड के जारी सकरुलर में खास तौर से मूल्य पर फोकस किया गया है, अब खाने पीने के दौरान जो भी रुपया देना होगा वह पांच रुपया के राउंड फीगर में होगा. अब खुदरा के झंझट से रेलवे को छुटकारा मिल गया. वहीं टैक्स भी बढ़ाया जा रहा है.