धनबाद: पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में बुधवार को मरीज के अटेंडेंट और जूनियर डॉक्टर से हाथापाई के बाद स्थिति विस्फोटक हो गयी. पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर देर तक हंगामा किया. पुलिस पहुंची. किसी तरह मामला शांत हुआ. अफरा-तफरी में मरीज को लेकर उसके परिजन चले गये.
वासेपुर के नाम से बिगड़ा मामला : डुमरी (गिरिडीह) स्थित खाकी गांव का मो निजामुद्दीन अपनी पत्नी शबीना परवीन (23) को पीएमसीएच में प्रसव कराने के लिए लाया. मरीज के साथ दो-तीन लोग और थे. मरीज को प्रसव पीड़ा हो रही थी. अटेंडेट बार-बार प्रसव कक्ष के दरवाजा पर जाकर खड़ा हो जा रहा था. जूनियर डॉक्टर ने उसे कहा कि यहां पुरुषों का आना मना है. अटेंडेट डॉक्टरों को धमकाने लगा की जानते नहीं हो, हम वासेपुर के हैं. तुम लोगों को छोड़ेंगे नही. अभी दिखाते हैं.
सुरक्षा की मांग, हड़ताल की चेतावनी : कहीं मरीज का अटेंडेंट सचमुच आकर मारपीट न करने लगे, इस आशंका से कई जूनियर डॉक्टरों को बुला लिया गया. वे लोग धरना पर बैठ गये और पीएमसीएच अधीक्षक के विश्वास से सुरक्षा की मांग करने लगे. वे हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने लगे.जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि हमारे साथ हमेशा ऐसी घटना होती रहती है. इसके बावजूद सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. अगर तीन -चार दिनों मे सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नही हुई तो सारे जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले जायेंगे. अधीक्षक डॉ विश्वास ने बताया कि उन्होंने धनबाद एसपी को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी. एसपी हेमंत टोप्पो ने डॉक्टरों को सुरक्षा देने का विश्वास दिलाया है. डॉ विश्वास ने कहा कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर नहीं जायेंगे.