भौंरा-धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा गौरखूंटी छपरा मोड़ में पिछले दिनों एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के चर्चित मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में सुदामडीह पुलिस ने पीड़िता के पिता को ही दोषी मानते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पीड़ित बच्ची का अदालत में गुरुवार को 164 के तहत बयान दर्ज हुआ था. बच्ची ने कोर्ट में अपने पिता पर ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पुलिस की गिरफ्त में पीड़ित बच्ची के पिता से लगातार पूछताछ की जा रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को बच्ची से पूछताछ में पहले ही पता चल गया था कि उसके पिता ने ही ऐसी हरकत की है. इसको लेकर पुलिस ने गुरुवार को बच्ची का 164 का बयान दर्ज करवाया और शुक्रवार को उसके पिता की गिरफ्तारी की.
कैसे हुई गिरफ्तारी
सुदामडीह पुलिस ने गुरुवार की सुबह पीड़िता के माता-पिता को पुत्री से मिलाने की बात कही. फिर बच्ची को चाइल्ड होम, धनबाद लेकर गयी. पुलिस रात में करीब आठ बजे उसके माता-पिता को सुदामडीह थाना ले आयी. फिर मां को घर भेज दिया और पिता को थाने में ही रख लिया. शुक्रवार की शाम तक पीड़िता के पिता घर नहीं पहुंचे, तो उसकी पत्नी ने सुदामडीह थानेदार को फोन कर अभी तक पति को नहीं छोड़ने के बारे में पूछताछ की. उसके बाद पुलिस ने मां को सच्चाई से अवगत कराया.
मां के साथ सोयी थी बच्ची
चार अक्तूबर, 2019 को बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी. तभी रात को दो बजे उसे उठा लिया गया और घर के बगल में स्थित झाड़ी में ले जाकर उसके साथ मुंह काला किया गया. फिर बच्ची को घर में ही लाकर छोड़ दिया गया. थोड़ी ही देर में बच्ची पीड़ा से कराहने लगी. रोने की आवाज़ सुन उसकी मां जाग उठी. बेटी को खून से लथपथ देखा और घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसके बाद पति ने एक ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया. चिकित्सक ने बच्ची के साथ गलत होने की बात बतायी, तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस रेस हुई. सुदामडीह पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता से इस मामले में कई बार पूछताछ की. पर आरोपी का पता नहीं चल सका. पुलिस को उसके पिता पर शक था, जिसे बच्ची के बयान ने पुख्ता कर दिया.
काफी दबाव में थी पुलिस: दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिला स्तर पर कई आंदोलन हुए थे. गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया गया था. पुलिस काफी परेशान भी थी. बच्ची के बयान के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
बच्ची से लगातार पूछताछ और फिर कोर्ट में बच्ची द्वारा दिये गये 164 के बयान के आधार पर पिता को गिरफ्तार किया गया है. यह बात साबित हो चुकी है कि उसके पिता ने ही छह साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था.
किशोर कौशल, एसएसपी
शर्मनाक
बच्ची ने स्वीकारोक्ति बयान में अदालत काे दी जानकारी
गिरफ्तार पिता से हो रही है पूछताछ, चार अक्तूबर की ही थी घटना
काफी चर्चा में था मामला, हुए थे कई आंदोलन