27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुंडी में मथुरा महतो की जोरदार वापसी

धनबाद : 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने दमदार तरीके से टुंडी विधानसभा क्षेत्र से वापसी की है. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विक्रम पांडेय को 25,659 मतों से हरा कर तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे. मथुरा महतो को कुल 72,552 मत […]

धनबाद : 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने दमदार तरीके से टुंडी विधानसभा क्षेत्र से वापसी की है. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विक्रम पांडेय को 25,659 मतों से हरा कर तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे.

मथुरा महतो को कुल 72,552 मत मिले. उन्हें कुल पड़े मतों का 37.49 प्रतिशत मत मिला है. वहीं विक्रम पांडेय को 46,893 मत मिले हैं जो कुल पड़े मतों का 24.23 प्रतिशत है. पिछले विधानसभा चुनाव (2014) में विजेता रहे आजसू पार्टी के प्रत्याशी राजकिशोर महतो कुल 15946 मत लाकर इस बार यहां चौथे स्थान पर रहे. वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये. तीसरे स्थान पर झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी डॉ सबा अहमद रहे. उन्हें कुल 25547 मत मिले. डॉ अहमद भी इस बार अपनी जमानत नहीं बचा पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें