19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदनकियारी के मतदाताओं का रुझान शुरू से पॉजिटिव

चौथे चरण के मतदान का केंद्रीय रुझान धनबाद : विधान सभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू के पहले चार घंटे में तो बेहद निराशाजनक था. मतदाता जागरूकता के सारे अभियानों के बावजूद मतदान का निराशाजनक प्रदर्शन मतदाताओं की बेरुखी को दर्शाता है. पहले चार घंटे में पंद्रह सीटों पर मतदान का औसत 28.56 […]

चौथे चरण के मतदान का केंद्रीय रुझान

धनबाद : विधान सभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू के पहले चार घंटे में तो बेहद निराशाजनक था. मतदाता जागरूकता के सारे अभियानों के बावजूद मतदान का निराशाजनक प्रदर्शन मतदाताओं की बेरुखी को दर्शाता है. पहले चार घंटे में पंद्रह सीटों पर मतदान का औसत 28.56 प्रतिशत था, लेकिन इसके बाद एक बजे 44.74 तथा तीन बजे तक तो 56.02 प्रतिशत के साथ रुझान पॉजिटिव रहा, पर अंत में फिर वह गिर कर 47.37 प्रतिशत पर आ गया.
सर्वाधिक मतदान का रुझान शुरू से स्पष्ट : चंदनकियारी में शुरू से अंत तक मतदाताओं का रुख बेहद उत्साहवर्द्धक रहा. मतदान शुरू होने के हर दो घंटे बाद मतदान की प्रतिशतता में पहला चरण पूर्वाह्न नौ बजे सर्वाधिक मतदान 15.29 प्रतिशत सिंदरी विधान सभा क्षेत्र का था तो दूसरे स्थान पर टुंडी विधान सभा क्षेत्र में 14.91 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर निरसा में 14.53 प्रतिशत तथा चौथे स्थान पर चंदनकियारी में 14.19 प्रतिशत रहा. यह सीट अजा के लिए आरक्षित है. इसके बाद हर दो-दो घंटे अंतरालों पर यहां मतदान की प्रतिशतता सर्वाधिक रही.
यहां पूर्वाह्न यहां 11.00 बजे, अपराह्न 01.00 बजे, अपराह्न 03.00 बजे तथा 05.00 बजे औसत मतदान क्रमश: 35.01, 54.53, 69.64 तथा 74.50 प्रतिशत रहा. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. इसके अलावे दो अन्य सीटें जमुआ तथा देवघर आरक्षित थी.
धनबाद क्रमश: न्यूनतम की ओर बढ़ता गया : न्यूनतम मतदान के मामले में भी रुझान लगभग एकरैखिक रहा. पहले चरण में न्यूनतम 06.60 प्रतिशत मतदान गिरिडीह का था तो इसके बाद न्यूनतम 07.44 प्रतिशत मतदान जमुआ में तथा तीसरान्यूनतम धनबाद का 09.63 प्रतिशत था. दूसरे चरण में तीसरा न्यूनतम 21.84 प्रतिशत मतदान, तीसरे चरण में तीसरा न्यूनतम भी मतदान धनबाद का ही रहा. चौथे में यानी अपराह्न 03.00 बजे 43.69 प्रतिशत रहा, लेकिन अपराह्न 05.00 बजे न्यूनतम मतदान के मामले में बोकारो में 50.64 प्रतिशत रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें