धनबाद: धनबाद के लोग कर वंचना में नहीं, कर देने में भी अव्वल हैं. वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान धनबाद चार्ज ने लक्ष्य से आठ गुना अधिक कर दे कर नया रिकॉर्ड बनाया. इसको देखते हुए विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए धनबाद चार्ज का लक्ष्य बढ़ा कर 232 करोड़ रुपये कर दिया है.
वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान आयकर विभाग ने धनबाद चार्ज को पहले 25 करोड़ रुपये के राजस्व उगाही का लक्ष्य दिया था. बीच में बीसीसीएल ठेकेदार लालबाबू सिंह के यहां छापा में बड़े पैमाने पर करवंचना का खुलासा हुआ था.
बाद में वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में धनबाद चार्ज के लक्ष्य को बढ़ा कर 82 करोड़ रुपये कर दिया. धनबाद चार्ज ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान नये लक्ष्य 82 करोड़ रुपये को भी पार करते हुए दो सौ करोड़ रुपये की कर वसूली कर नया रिकॉर्ड बनाया. इतने बड़े पैमाने पर कर वसूली से धनबाद का मान पूरे देश में बढ़ा.
बीसीसीएल का बड़ा योगदान : अधिकृत सूत्रों के अनुसार धनबाद चार्ज के कर वसूली में बीसीसीएल का बड़ा योगदान है. कोयला कंपनी का मुनाफा बढ़ने से भी यहां का कर बढ़ा. इसके अलावा व्यक्तिगत करदाताओं ने भी बड़े पैमाने पर कर भुगतान किया. चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आयकर विभाग ने धनबाद चार्ज को 232 करोड़ रुपये के कर वसूली का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग ने अभी से एडवांस टैक्स वसूली पर फोकस कर दिया है.