धनबाद: पीके राय कॉलेज में लैंग्वेज लैब का संचालन अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है. यूजीसी के सौजन्य से निर्मित यह लैब लगभग तैयार है. अगले सप्ताह में किसी भी दिन इसका उद्घाटन हो सकता है. एमपी हॉल भवन में स्थित इस लैब में भाषायी ज्ञान के लिए सॉफ्टवेयर की महत्वपूर्ण कंपनी ओरेल का सॉफ्टवेयर लोड रहेगा. विभावि में यह लैब जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया के बाद दूसरा पीके राय कॉलेज में शुरू हो रहा है.
क्या है फायदा : इसमें मल्टीमीडिया की मदद से अंगरेजी, फ्रैंच, लैटिन सहित विभिन्न भाषाओं को सीखा जा सकता है.
क्या है व्यवस्था : लैब में उपयोग के लिए एक साथ दस कंप्यूटर उपलब्ध है. एक दफा में दस स्टूडेंट्स लैब कर सकेंगे. तीन ग्रुप में दो घंटें का क्लास होगा.
जॉब ऑरिऐंटेड : लैब के को-ऑर्डिनेटर प्रो. हिमांशु चौधरी ने बताया कि जॉब प्रोस्पेक्ट में यह लैब काफी महत्वपूर्ण होता है. देश या विदेश के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में यहां के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा तो निकाल लेते हैं, लेकिन साक्षात्कार के समय भाषा की जानकारी न रहने के कारण छंट जाते हैं. यह लैब वैसे स्टूडेंट्स के लिए सहायक होगा.
नामांकन की प्रक्रिया : लैब के लिए यूजीसी से सिर्फ सॉफ्टवेयर का आवंटन मिला है. बाकी पूरा खर्च कॉलेज अपनी ओर से कर रहा है. चूंकि लैब के संचालन में मेंटेनेंस सहित अन्य खर्च भी है, जिसके लिए एक निर्धारित राशि छात्रों से ली जायेगी. नामांकन राशि सहित अन्य स्थिति तय करने के लिए शीघ्र प्राचार्य की अध्यक्षता में एक बैठक होगी.