धनबाद: प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षा की 25 फीसदी सीटों में बीपीएल बच्चों का नामांकन हो या अन्य मामले. आरटीइ से संबंधित सभी मामलों की देखरेख आरटीइ सेल करेगा. सेल का गठन जल्द ही कर लिया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को डीइओ सह डीएसइ धर्म देव राय ने डिप्टी डीएसइ मिथिलेश कुमार पांडेय को जरूरी निर्देश दिये.
श्री राय ने बताया कि सेल के गठन का प्रस्ताव उपायुक्त को भेजा जा रहा है. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद सेल कार्य करना शुरू कर देगा. यह सेल आरटीइ के सभी प्रावधानों के उल्लंघन पर नजर रखेगा. इसके अलावा जो भी मामले सामने आयेंगे, उन्हें सुलझाया जायेगा. अंतिम निर्णय डीसी का होगा.
सेल में कौन कौन : नोडल पदाधिकारी डीएसइ होंगे. उपायुक्त की स्वीकृति पर एक वरीय पदाधिकारी भी सेल में होंगे. इसके अलावा डिप्टी डीएसइ, प्रधान लिपिक एवं एक अन्य लिपिक को शामिल किया गया है. साथ ही अभिभावकों की ओर से एक अभिभावक प्रतिनिधि को भी सेल में जगह दी जायेगी.
बढ़ते किराये पर भी नजर : डीइओ ने बताया कि आरटीइ सेल ही स्कूल बसों के बढ़ते किराये पर नजर रखेगी. किराया उचित होना चाहिए. ऐसे मामलों के निष्पादन में परिवहन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.