चोरी किये गये लाइसेंस पर चला रहा था किराये की कार
बहन की शादी बता ले गया मालिक व उसके दोस्त की गाड़ी
धनबाद : चोरी किये गये लाइसेंस पर किराये की कार चलाने वाला एक युवक अपने मालिक व उसके दोस्त की दो गाड़ियां लेकर फरार हो गया है. वाहन मालिक ने जब इसकी जांच की तो पूरा मामला सामने आया. पीड़ित ने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाना में दर्ज करायी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
क्या है मामला : बैंक मोड़ विकास नगर निवासी रंजीत मंडल ने बताया कि जय नाम का व्यक्ति पिछले चार साल से उनकी कार किराये पर चला रहा था. उसने बताया था कि वह भूली का रहने वाला है.
25 नवंबर को वह उनकी कार यह बोलकर ले गया कि उसकी बहन की शादी है. दो दिनों में लौट आयेगा. गाड़ी ले जाने के बाद से उसका फोन नंबर बंद आने लगा. गुरुवार को रंजीत का एक दोस्त गांधी नगर निवासी प्रमोद कुमार शर्मा उनके पास आया. बताया कि उनका चालक जय कुमार उनकी गाड़ी भी लेकर गया है.
रंजीत को जब इसका पता चला तो वह जय का लाइसेंस लेकर उसके पते पर खोजने चला गया. वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उनका लाइसेंस चोरी हो गया था. वही असली जय कुमार है. बताया कि जो उनकी गाड़ी लेकर गया है उसका नाम पिंटू है और वह सासाराम का निवासी है. इस बाबत बैंक मोड़ पुलिस ने सासाराम पुलिस से भी संपर्क किया है. अब तक उसका पता नहीं चला है.