बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपराटांड़ गांव में बुधवार की शाम 7:30 बजे के करीब नशे में धुत चालक ने गांव स्थित फुटबॉल मैदान में बैठ कर बातचीत कर रहे चार छात्रों पर बोलेरो चढ़ा दिया. घटना के बाद घायल पिपराटांड़ गांव निवासी तारकेश्वर सिंह(19), मनोज सिंह (17), गौतम सिंह(15) एवं विनोद सिंह(14) की चीख, पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग जुटे और घायल छात्रों को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल छात्रों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
घटना के बाद बोलेरो चालक एवं उसके दोस्त भागे खड़े हुए. ग्रामीणों ने काशीटांड़ निवासी प्रदीप शर्मा पर नशे में धुत्त होकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. कहा कि गाड़ी में उसके साथ नशे में धुत बंगाली सिंह एवं भगत सिंह बैठा हुआ था. इधर घटना की सूचना पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल लिया.
आधा किलोमीटर तक घसीटा : नशे में धुत चालक ने सड़क से दो सौ फीट दूर बैठे छात्रों को चपेट में लेते हुए घसीट कर मैदान के सामने स्थित एक बाउंड्रीवाल के समीप ले गया. फिर बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए गाड़ी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी एक गड्ढे में फंस गयी. इसके खून से लथपथ सभी छात्रों को वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए.