धनबाद : विधानसभा चुनाव के नामांकन के पहले दिन नामांकन फॉर्म की बिक्री शुक्रवार से शुरू हुई. झरिया से विधायक संजीव सिंह सहित सिंह मैंशन से जुड़े चार लोगों ने यहां नामांकन पत्र खरीदा. रघुकुल से पूर्णिमा नीरज सिंह ने फॉर्म लिया. पहले दिन झरिया से वर्तमान विधायक संजीव सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खरीदा.
श्री सिंह की मां तथा झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी ने भी नामांकन पत्र लिया. उनकी पत्नी रागिनी सिंह जिन्हें भाजपा ने इस बार झरिया से टिकट दिया है, ने भी नामांकन पत्र खरीदा. मैंशन के नजदीकी इंद्रजीत सिंह ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा. श्री सिंह पहले भी झरिया से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी आज नामांकन फॉर्म लिया. इसके अलावा जानकी देवी, तृणमूल कांग्रेस के राधेश्याम गोस्वामी, विक्की कुमार, अनंत महतो ने भी झरिया से नामांकन पत्र खरीदा.