पुलिस ने पकड़ कर सौंपा, वन विभाग की कस्टडी से हुए फरार
अमेठी (यूपी) से तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे थे कछुए
15 मृत को दफनाया और 14 जीवित कछुओं को जलाशय में छोड़ा जायेगा
बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड अजबडीह मोड़ के समीप बरवाअड्डा पुलिस ने मंगलवार की देर रात स्वीफ्ट कार(यूपी 44 एएफ 4242) से तस्करी कर ले जाये जा रहे 29 कछुआ जब्त किया. मौके से पुलिस ने गांधीनगर-अमेठी यूपी निवासी अशोक कुमार(29) एवं बाबूलाल (25) को गिरफ्तार कर लिया है.
इन कछुओं की बाजार में कीमत 25 लाख रुपये बतायी जाती है. कछुआ अमेठी (यूपी) से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.बरवाअड्डा पुलिस ने जब्त कछुआ एवं दोनों तस्करों को वन विभाग को रात में ही सौंप दिया. जहां से दोनों तस्करों के फरार हो गये. इधर, धनबाद वन क्षेत्र के रेंज ऑफिसर राम बालक प्रसाद ने बताया कि बरवाअड्डा पुलिस ने कार से 29 कछुआ जब्त किया था. इसमें 15 कछुआ मृत व 14 जीवित थे.
पुलिस ने मंगलवार की रात ही जब्त कछुआ और पकड़े गये दो लोगों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया था, जो रात में मौका देख कर फरार हो गये. इस संबंध में धनबाद के डीएफओ विमल लकड़ा ने कहा कि जब्त कछुओं में जो मृत हैं, उनको दफना दिया जायेगा. वहीं जीवित कछुआ को मैथन या पंचेत डैम में छोड़ दिया जायेगा.