धनबाद: कांग्रेस में शामिल होकर रांची से लौटने पर रविवार को डिप्टी मेयर नीरज सिंह का उनके समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी जहां से लड़ाना चाहेगी, लड़ेंगे. हम उसके लिए आज से ही तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि जितने भी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता हैं उनसे आग्रह करेंगे कि सभी विषयों को भूलकर कांग्रेस को मजबूत करने में अपनी पूरी शक्ति लगायें, क्योंकि कांग्रेस मजबूत होगी तो हम सभी की ताकत काम आयेगी. उन्होंने अपने लोगों को कहा कि 12 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है उसमें अधिक से अधिक संख्या में आयें. श्री सिंह पुटकी के बाद केंदुआ पुल, अलकुशा होते हुए कतरास मोड़ पहुंचे और सूर्यदेव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद धनसार, बैंक मोड़, रणधीर वर्मा चौक होते हुए अपने निवास रघुकुल पहुंचे. स्वागत करने वालों में सुग्रीव सिंह, अरविंद सिंह, राम बिलास राम, प्रमोद सिंह, छोटे सिंह उर्फ एकलव्य सिंह, हर्ष सिंह, नीरज सिंघल, राजा यादव, राज आनंद सिंह, अजीत सिंह, अजीम खान, मुन्ना तिवारी, सुनील दुबे, अशोक यादव, दिवाकर एवं अन्य लोग थे.
कांग्रेस के लोगों ने भी किया स्वागत
इधर कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जग नारायण सिंह ने नीरज के पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी है. स्वागत करने वालों में भूतनाथ देव, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, बीएन झा, भागीरथ सिंह, दिलीप सिंह, रमेश जिंदल, विदेशी सिंह, महेंद्र सिंह, संतोष चौबे, एनपी सिन्हा, वीरेंद्र पासवान, अनिरूद्ध मांझी, उषा, अशोक यादव, वशिष्ट नारायण सिंह, देवाशीष चौबे, विमल चटर्जी, सरदार तेजपाल सिंह, उमेश सिंह, राकेश दुबे, निरंजन शर्मा शामिल हैं. इधर जिला कांग्रेस के सचिव योगेंद्र सिंह योगी ने कहा कि नीरज यहां के डिप्टी मेयर हैं और उनके शामिल होने से पार्टी और उन्हें दोनों को बल मिला है.