तीन दिनों की बारिश ने बढ़ायी परेशानी
Advertisement
गली-गली, द्वार-द्वार कचरे का अंबार
तीन दिनों की बारिश ने बढ़ायी परेशानी धनबाद : साफ-सफाई का पर्व दीपावली में भी धनबाद का शहरी क्षेत्र गंदगी से पटा रहा. तीन दिनों तक हुई बारिश ने सफाई व्यवस्था को चौपट कर दिया. प्रमुख सड़कों से लेकर गली-मुहल्ले तक की सड़कें गंदगी से पटी हुई हैं. नालियां बजबजा रही हैं. कचरा उठाव में […]
धनबाद : साफ-सफाई का पर्व दीपावली में भी धनबाद का शहरी क्षेत्र गंदगी से पटा रहा. तीन दिनों तक हुई बारिश ने सफाई व्यवस्था को चौपट कर दिया. प्रमुख सड़कों से लेकर गली-मुहल्ले तक की सड़कें गंदगी से पटी हुई हैं. नालियां बजबजा रही हैं.
कचरा उठाव में हांफ रहा रेमकी
धनबाद शहर के सभी वार्डों में सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की तरफ से रेमकी को दी गयी है. रेमकी की तरफ से हर मुहल्ले में कचरा उठाव कराया जाता है. साथ ही सफाई भी. दीपावली के समय लोग घर, प्रतिष्ठान आदि की सफाई ज्यादा करते हैं. लिहाजा, कचरा भी ज्यादा निकलता है. लोग घरों के कचरे को सड़क किनारे फेंक देते हैं. यहां तीन दिनों तक खासी बारिश रही. बारिश के दौरान यहां कचरा उठाव का काम लगभग ठप सा रहा. इसके चलते सड़क किनारे फेंका गया कचरा बारिश के पानी में बह कर जहां-तहां बिखर गया. मुख्य सड़कों पर भी कचरा बहता रहा. लोगों को कचरा के उपर ही चल कर गंतव्य तक जाना पड़ा. नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप है. बदबू के कारण लोगों को मुख्य सड़क से गुजरना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement