धनबाद: शुक्रवार से जमीन-मकान व फ्लैट की कीमत बढ़ जायेगी. शहरी क्षेत्र में जमीन-मकान में 15-20 फीसदी व ग्रामीण क्षेत्र में 6 से 20 फीसदी तक कीमत बढ़ेगी. फ्लैट दस फीसदी महंगा होगा. जिला निबंधन कार्यालय द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर सहमति बन गयी है.
हालांकि नयी दर पर मुख्यालय की मुहर लगनी बाकी है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक तकनीकी कारणों से शुक्रवार को नयी दर अपलोड नहीं हो पायी.
शनिवार को नयी दर अपलोड की जायेगी. सोमवार से नयी दर पर रजिस्ट्री होगी. फ्लैट के दाम में दस फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. फिलहाल फ्लैट का न्यूनतम सरकारी मूल्य 1331 रुपये प्रति वर्ग फीट है. मूल्य वृद्धि के बाद यह 1463 रुपये प्रति वर्ग फीट होगा. धनबाद मौजा 51 व हीरापुर मौजा-7 के फ्लैट की कीमत 1452 रुपये वर्ग फीट है. अब 1597 रुपये वर्ग फीट होगी.
सबसे महंगी बैंक मोड़ की जमीन : बैंक मोड़ की जमीन की कीमत सबसे महंगी होगी. आवासीय के साथ व्यावसायिक जमीन व दुकान की कीमत में भी 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. बैंक मोड़ मुख्य सड़क पर व्यावसायिक प्लॉट 14 लाख, हीरापुर में 8.5 लाख रुपये डिसमिल होगी. वर्तमान में बैंक मोड़ व अन्य सड़क पर व्यवसायिक प्लॉट 8.45 लाख व हीरापुर में अन्य सड़क पर 4.55 लाख रुपये डिसमिल है.