23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में शिक्षकों की बहाली जल्द

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि जिले में शिक्षक बहाली के लिए मेधा सूची तैयार हो चुकी है. एक सप्ताह के अंदर स्थापना समिति की बैठक बुला कर उसे सार्वजनिक कर दी जायेगी. सभी सफल अभ्यर्थियों को डाक से ज्वाइनिंग लेटर भेजा जायेगा. गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त ने बताया […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि जिले में शिक्षक बहाली के लिए मेधा सूची तैयार हो चुकी है. एक सप्ताह के अंदर स्थापना समिति की बैठक बुला कर उसे सार्वजनिक कर दी जायेगी. सभी सफल अभ्यर्थियों को डाक से ज्वाइनिंग लेटर भेजा जायेगा. गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त ने बताया कि यहां शिक्षकों के कुल 1217 पद रिक्त हैं. इसके लिए 11,253 आवेदन आये थे.

तीन स्तर पर आवेदनों की जांच कर मेधा सूची तैयार की गयी है. डीइओ धर्मदेव राय ने कहा कि रिक्त पदों में से 224 उर्दू शिक्षकों के लिए है. जबकि 993 सामान्य शिक्षकों का है. इन पदों में से पचास प्रतिशत पद पारा टीचरों से भरा जायेगा. डीसी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर टीचरों को जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर भेजने का काम शुरू हो जायेगा. धनबाद में शिक्षकों की उर्दू शिक्षकों में भी पचास प्रतिशत पद पारा टीचर से भरे जायेंगे.

सभी खतियान होंगे डिजिटलाइज्ड
डीसी ने कहा कि जिले के सभी अंचलों के खतियान को डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है. टुंडी अंचल में अगस्त के अंत तक ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू हो जायेगा. टुंडी, तोपचांची एवं बलियापुर अंचलों में खतियान के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही पूरे जिले में ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि अधिकार शिविर में पेंशन के लिए 22 हजार से अधिक आवेदन आये. इसमें से पांच हजार को रद्द कर दिया गया है. जबकि शेष 17 हजार में सात हजार के आवेदनों को एसडीएम से स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही नये लाभुकों को ऑनलाइन पेंशन भुगतान शुरू हो जायेगा. कहा कि पीडीएस एवं पेंशन स्कीम को पूरी तरह आधार आधारित ऑनलाइन करने का प्रयास हो रहा है.

63 एएनएम की होगी बहाली
सिविल सजर्न डा. एके सिन्हा ने बताया कि जिले में 63 नये एएनएम की बहाली होगी. इसमें 50 एएनएम जो अभी संविदा के आधार पर कार्यरत है को रोस्टर के आधार पर स्थायी रूप से बहाल की जायेंगी. यह बहाली जिला स्तर पर ही होगी. उन्होंने दावा किया कि जिले में डायरिया को ले कर कहीं भयावह स्थिति नहीं है. पूरे जिले में केवल 63 लोग कै-दस्त से प्रभावित पाये गये हैं, जिनकी हालत ठीक है. सभी पीएचसी में अलर्ट की स्थिति है. 1359 कूप का शुद्धिकरण भी हो चुका है.

85 गांवों में सोलर लाइट
वन प्रमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्र राय ने बताया कि जिले के 85 गांव, जहां हाथियों का उत्पात होता है, में सोलर लाइट लगाने के लिए राशि ज्रेडा में जमा की गयी है. एक गांव में एक से चार तक सोलर लाइट लगाये जायेंगे. इसके अलावा ग्रामीणों को टॉर्च, मशाल आदि दिया गया है. चार वाच टावर भी बनाये गये हैं. इससे हाथियों का उत्पात इस वर्ष काफी कम हुआ है. कहा कि इस वर्ष बारिश में पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. 248 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण हुआ है. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी सीके मंडल, डीटीओ रवि राज शर्मा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, डीपीओ सीबी तिवारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें