धनबाद: केजी आश्रम शाखा डाक घर(भूईफोड़) में लगभग 400 आधार कार्ड डंप है. इनमें कई ऐसे आधार कार्ड हैं जो वर्ष 2011 के हैं. डाकपाल व डाकिया की कार्य प्रणाली से यहां के लोग काफी परेशान हैं.
लंबे अंतराल के बाद आधार कार्ड नहीं आने पर लोग यहां प्रतिदिन आते हैं और अपना आधार कार्ड निकाल कर ले जाते हैं. कई बार तो उपभोक्ता और शाखा डाकपाल के बीच तू तू-मैं मैं भी हो चुकी है. शाखा डाक घर में कुल तीन कर्मचारी शाखा डाकपाल पूनम कुमारी, डाकिया आशुतोष कुमार व सुरेश चंद्र कुमार हैं.
यहां प्रतिदिन 30-40 रजिस्टर्ड पोस्ट व 100 के करीब सामान्य डाक आते हैं. समय अवधि पूर्वाह्न दस से अपराह्न तीन बजे तक है. पांच घंटे डाक की इंट्री व अन्य कार्य में ही बीत जाते हैं. ऐसे में लोगों को समय पर डाक नहीं मिलता. कई उपभोक्ताओं ने इसकी लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से भी की है.