जामताड़ा एसपी ने दिया जवानों की भूमिका की जांच का आदेश
Advertisement
अस्पताल से जामताड़ा जेल गया रेंजर
जामताड़ा एसपी ने दिया जवानों की भूमिका की जांच का आदेश धनबाद : प्रभात खबर में गुरुवार को समाचार प्रकाशित होने के कुछ ही घंटे के भीतर विचाराधीन बंदी आनंद कुमार को पीएमसीएच से वापस जामताड़ा जेल भेज दिया गया. रेंजर के पद पर कार्यरत आनंद के खिलाफ जामताड़ा में 50.07 लाख रुपया गबन का […]
धनबाद : प्रभात खबर में गुरुवार को समाचार प्रकाशित होने के कुछ ही घंटे के भीतर विचाराधीन बंदी आनंद कुमार को पीएमसीएच से वापस जामताड़ा जेल भेज दिया गया. रेंजर के पद पर कार्यरत आनंद के खिलाफ जामताड़ा में 50.07 लाख रुपया गबन का आरोप है. वह वर्ष 2018 अगस्त से न्यायिक हिरासत में जेल में है.
इस बीच इलाज के लिए उसे 16 अगस्त को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ सैर-सपाटा करते देखा गया. वह मोबाइल का भी उपयोग कर रहा था. जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दोनों जवान गायब पाये गये. बंदी को अपराह्न दो बजे के लगभग अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. यहां उसका हर्निया का ऑपरेशन हुआ था और अब वह पूरी तरह ठीक है.
जवानों पर होगी कार्रवाई : जामताड़ा एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि जामताड़ा से आनंद कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था, लेकिन वह इलाज के नाम पर घूम रहे थे. उसकी सुरक्षा के लिए जवान भी दिया गया था जिसे 24 घंटे उसके साथ रहना था. पूरा मामला संज्ञान में आया है और अब आनंद को वापस जामताड़ा जेल भेज दिया गया है. मामले में जवानों की भूमिका की जांच की जा रही है. उसके बाद यथोचित कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement