पेटरवार : पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत अंतर्गत चंद्रपुरा ग्राम के मैदान में रविवार को करम महोत्सव के मौके पर कुड़मालि भाखीचारि पेटरवार चेंघि की ओर से करम झूमर पांता नाच का आयोजन किया गया.
Advertisement
पेटरवार में करम झूमर पांता नाच में झूमे ग्रामीण
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत अंतर्गत चंद्रपुरा ग्राम के मैदान में रविवार को करम महोत्सव के मौके पर कुड़मालि भाखीचारि पेटरवार चेंघि की ओर से करम झूमर पांता नाच का आयोजन किया गया. उद्घाटन चुन्नू महतो, शंकर महतो व दुर्गाचरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया […]
उद्घाटन चुन्नू महतो, शंकर महतो व दुर्गाचरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत कोटशिला के सायमणि महतो व उनकी टीम ने कुडमालि भाषा में झूमर व पांता नाच प्रस्तुत किया. चंद्रपुरा सहित अन्य गांव की टीम ने भी झूमर प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में चुन्नू महतो, पूर्व प्रमुख नरेंद्र कुमार, कृष्णा महतो, मुकेश कुमार महतो, धनुलाल महतो, सहदेव महतो, साधुचरण महतो, कौशल महतो, शक्तिधर महतो, प्रदीप महतो, प्रह्लाद महतो, भदरु महतो, महेश महतो, कुमार अनुज, हलधर महतो, अवध किशोर महतो, अनूप सेठी, सत्यम कुमार, प्रमोद महतो, झमनलाल महतो, दिनेश महतो, बलदेव महतो, अजय कुमार पटेल, जीतन ओहदार, विजय महतो, किशोर महतो, जनार्दन महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
करमा महोत्सव में बाल विवाह रोकने का संकल्प
कसमार. कसमार प्रखंड के सिलीसाडम फुटबॉल मैदान में सहयोगिनी संस्था की ओर से करमा महोत्सव मनाया गया. इस दौरान सिलीसाड़म, पोंडा, गर्री, तेलमुंगा, धधिकया, खूंटा, सोनपुरा की किशोरियों ने अखड़ा नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह रोकने का भी संकल्प लिया गया. मौके पर संस्था की सचिव कल्याणी सागर, निदेशक गौतम सागर, सूर्यमणी देवी , किरण कुमारी , गायत्री कुमारी, मंजू देवी, तपन कुमार अड्डी, रवि राय, दिनेश गंझु, प्रवीण कुमार, मंतोष महतो, बलदेव रजवार, ममता देवी, दुलाली देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement