धनबाद: स्वास्थ्य विभाग रांची की ओर से आये पत्र का जवाब सिविल सजर्न व पीएमसीएच ने भेज दिया है. बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य के हर जिले में ब्लड बैंक, बर्न यूनिट, खाद्य व औषधि निरीक्षक कार्यालय, शव गृह, पोस्टमार्टम हाउस, कैथ लैब, वेयर हाउस बनाने हैं. इस संबंध में संयुक्त सचिव ने पीएमसीएच व सिविल सजर्न से जमीन चिन्हित करने को कहा था. दो दिन के अंदर इसकी सूची मांगी गयी थी. पीएमसीएच प्रबंधन ने कहा कि बर्न यूनिट, कैथ लैब पीएमसीएच में बन सकता है.
वहीं सिविल सजर्न ने बताया कि ब्लड बैंक सदर अस्पताल में खुल सकता है. इसके साथ खाद्य व औषधि निरीक्षक कार्यालय के लिए यहां पर्याप्त जगह है. कैथ लैब मेडिकल कॉलेज में होता है, जहां दिल के मरीज का इलाज किया जा सकता है.