28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौने दो लाख छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

धनबाद: सरकार ने गरीब छात्रों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है. पढ़ाई में तेज, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति- जनजाति छात्रों के लिए यह कदम काफी मददगार साबित हो रहा है. जिला कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में एक लाख, 83 हजार, 694 विद्यार्थियों के बीच नौ करोड़, 78 लाख, दो […]

धनबाद: सरकार ने गरीब छात्रों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है. पढ़ाई में तेज, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति- जनजाति छात्रों के लिए यह कदम काफी मददगार साबित हो रहा है. जिला कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में एक लाख, 83 हजार, 694 विद्यार्थियों के बीच नौ करोड़, 78 लाख, दो हजार रुपये की राशि बतौर छात्रवृत्ति प्रदान की है. लाभ पाने वाले में प्राइमरी स्कूल से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थी शामिल हैं.

ऑनलाइन हुई छात्रवृत्ति : इस बार सरकार ने छात्रवृत्ति को और पारदर्शी बनाने के लिए पांचवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्रों को ऑनलाइन की व्यवस्था की है. पहले वर्ग सात से लेकर दस तक के ही छात्रों की छात्रवृत्ति ऑनलाइन थी, लेकिन अब इसे वर्ग पांच से दस तक कर दिया है. इधर, जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ प्रसाद राउत ने बताया कि इसके लिए तमाम स्कूलों के प्रिंसिपल को बैंक के नाम, अकाउंट्स नंबर, यूआइडी, आइएफसी कोड उपलब्ध कराने होंगे.

केंद्र सरकार भी देती है छात्रवृत्ति : वर्ग नौ व दशम वर्ग के छात्रों के लिए राज्य सरकार के साथ अलग से केंद्र सरकार भी राशि मुहैया कराती है. नवम् व दशम के लिए साढ़े 22 सौ रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है. हालांकि जिला कल्याण पदाधिकारी के अनुसार केंद्र की राशि नियमित नहीं आती है. नियमित आने पर छात्रों को और फायदा होता.

अल्पसंख्यक छात्र करें 28 तक आवेदन : सरकार वर्ग एक से लेकर दस तक के तमाम अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सरकार अलग से छात्रवृत्ति दे रही है. फिलहाल इसके लिए छात्र कल्याण विभाग में आवेदन कर रहे हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त कर रखी गयी है. सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी, मान्यता प्राप्त तमाम स्कूलों के अल्पसंख्यक छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें