22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 किमी स्मार्ट रोड के लिए आज से होगा सर्वे

मुंबई के कंसल्टेंट आकार अभिनव प्रालि को डीपीआर तैयार करने का जिम्मा धनबाद : शहर की 100 किमी सड़क को स्मार्ट रोड बनाया जायेगा. फर्स्ट फेज में वैसी सड़कों को लिया जायेगा, जिसकी चौड़ाई 24 फुट होगी. मुंबई का कंसल्टेंट ‘आकार अभिनव प्रालि’ डीपीआर तैयार करेगा. इस सिलसिले में गुरुवार को नगर निगम व कंसल्टेंट […]

मुंबई के कंसल्टेंट आकार अभिनव प्रालि को डीपीआर तैयार करने का जिम्मा

धनबाद : शहर की 100 किमी सड़क को स्मार्ट रोड बनाया जायेगा. फर्स्ट फेज में वैसी सड़कों को लिया जायेगा, जिसकी चौड़ाई 24 फुट होगी. मुंबई का कंसल्टेंट ‘आकार अभिनव प्रालि’ डीपीआर तैयार करेगा. इस सिलसिले में गुरुवार को नगर निगम व कंसल्टेंट आकार के प्रतिनिधि के बीच बैठक हुई.

विभिन्न बिंदु पर चर्चा की गयी. कंसल्टेंट की ओर से स्मार्ट रोड पर पावर प्रेजेंटेशन दिया गया. शुक्रवार से स्मार्ट रोड का सर्वे शुरू होगा. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, मुख्य अभियंता ए लकड़ा, दारा साह कंसल्टेंट के एमडी राजू कुमार व आकार अभिनव प्रालि के प्रतिनिधि राहुल कुमार आदि थे.

खर्च होंगे 1500 करोड़ : स्मार्ट रोड पर 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक किमी सड़क पर 12 से 15 करोड़ का बजट है. मेयर ने बताया कि फर्स्ट फेज में शहर में 100 किमी तक स्मार्ट रोड बनाया जायेगा. स्मार्ट रोड में सिवरेज एंड ड्रेनेज, बिजली तार, टेलीफोन, वाटर सप्लाई, गैस पाइप लाइन अंडरग्राउंड होंगे. ग्रीन जोन, यूटिलिटी सर्विस, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, रोड फर्नीचर, पार्किंग आदि की सुविधा होगी. जुडको की ओर से 85 किमी तक सड़क को चिह्नित किया गया है. हालांकि अब जो सर्वे होगा, वह ऑथेंटिक होगा. झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की ओर से मुंबई की कंपनी आकार अभिनव प्रालि को डीपीआर बनाने का काम सौंपा गया है.

नन कोल बियरिंग वार्ड का होगा सर्वे :

स्मार्ट रोड के लिए नन कोल बियरिंग वार्ड का सर्वे किया जायेगा. आकार के प्रतिनिधि राहुल कुमार ने बताया कि जुडको की ओर से स्मार्ट रोड के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है. फर्स्ट फेज में नन कोल बियरिंग वार्ड की सड़कों का का सर्वे किया जायेगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर नगर निगम को सौंपा जायेगा. इसके बाद स्मार्ट रोड के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें