धनबाद: राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा है कि आलू, प्याज होर्डिग पर रोक के लिए केंद्र सरकार से अब तक स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं आया है. इसलिए आलू-प्याज व्यापारियों के खिलाफ सेवन इसी एक्ट लागू करने का आदेश नहीं निकला है.
सोमवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को आलू, प्याज की होर्डिग को ले कर पत्र लिखा गया है. इसमें पूछा गया कि है कि किस स्तर का व्यापारी कितनी मात्र तक आलू-प्याज रख सकता है. केंद्र से गाइडलाइन आते ही आलू, प्याज होर्डिग करने वालों के खिलाफ सेवन इसी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू होगी. वैसे राज्य सरकार ने अधिकारियों को कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखने तथा आलू, प्याज का कहीं बहुत ज्यादा होर्डिग नहीं हो, इसके लिए कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के बारे में मंत्री ने कहा कि इस योजना को फिर शुरू करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है. केंद्रीय खाद्य, आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान से इस योजना के लिए अतिरिक्त चावल की मांग की गयी है. श्री पासवान ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया है. केंद्र सरकार से अब तक चावल नहीं मिला है. फिलहाल, राज्य सरकार अपने स्तर से चावल मुहैया करा कर इस महत्वपूर्ण योजना को शुरू करने की कोशिश में है.
15 अगस्त तक इ-राशन कार्ड : मंत्री ने कहा कि पीडीएस के जरिये चीनी देने के लिए संचिका वित्त मंत्री के पास लंबित है. वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही चीनी क्रय करने की कार्रवाई शुरू होगी. श्री हेंब्रम ने कहा कि 15 अगस्त तक इ-राशन कार्ड का बंटवारा सभी जिलों में शुरू हो जायेगा. जितने लोगों का इ-राशन कार्ड तैयार हो चुका है, उन्हें फिलहाल दिया जायेगा. बचे हुए लोगों को बाद में मिलेगा. इस दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, प्रभुनाथ महतो भी मौजूद थे.
बिनोदधाम में मंत्री लोबिन हेम्ब्रम ने किया माल्यार्पण
बलियापुर. खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम ने सोमवार को बीबीएम कॉलेज स्थित बिनोद धाम में बिनोद बाबू की समाधि में श्रद्धासुमन अर्पित किये. मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, झायुमो जिलाध्यक्ष मन्नू आलम, प्रभुनाथ महतो, चंडीचरण देव, सपन बनर्जी, उमाशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.