धनबाद: विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए संवेदनशील बूथों की सूची तैयार की गयी है. सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में संवेदनशील बूथों की तैयार सूची की समीक्षा की गयी.
बैठक में एसपी हेमंत टोप्पो, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, एएसपी राजाराम प्रसाद सहित कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे. विधानसभा वार संवेदनशील सूची पर चर्चा हुई. सूची चुनाव आयोग को भेजी जायेगी.