धनसार : उत्तर प्रदेश से धनसार स्थित हरिपुर धौड़ा में प्रवचन करने आये श्री श्री क्रांतिकारी सत्यनारायण बाबाजी महाराज की पिटाई ब्राइट कुसुंडा में बुधवार की शाम विकास विश्वकर्मा नामक एक व्यक्ति ने कर दी और फरार हो गया. नाराज बाबा के समर्थकों ने ब्राइट कुसुंडा स्थित सड़क पर जमकर हंगामा किया.
सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची. पुलिस विकास की तलाश में उसके आवास पहुंची, पर वह नहीं मिला. पुलिस ने विकास के साथी मंतोष नामक युवक की पिटाई उसके घर ब्राइट कुसुंडा में जाकर कर दी. मंतोष की पिटाई से नाराज उसके समर्थक भी सड़क पर उतर आये और पुलिस व बाबा के खिलाफ हंगामा करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. दोनों पक्षों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. मंतोष पक्ष के लोग बाबा और पुलिस पर भड़क रहे थे. मामले को बिगड़ता देख पुलिस बाबा को लेकर धनसार थाना चली आयी.
इसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. बाबा ने धनसार थाना में विकास विश्वकर्मा के खिलाफ मारपीट कर कपड़े फाड़ने व थैली से ₹30000 छीनने का आरोप लगाया है. वहीं मंतोष ने भी धनसार थाना में बाबा के खिलाफ बदसलूकी करने की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला : कुछ दिन पूर्व प्रवचन खत्म होते ही बाबा व उसके सहयोगी टेंट का सामान वाहन के माध्यम से डेकोरेटर भेज रहे थे. 10 दिन पूर्व जब टेंट का बांस लदे वाहन लेकर विकास जा रहा था, तभी हरिपुर मोहल्ले में वाहन से बिजली का तार टूट गया. विकास तार का हर्जाना मांगने लगे. बाबा का कहना था कि जब हम बांस ले जाने के लिए वाहन भाड़ा में दे दिए हैं तो तार टूटने के लिए ड्राइवर जिम्मेदार है. इसे लेकर विकास और बाबा में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी. इसी से विकास खुन्नस खाया हुआ था. बुधवार की शाम बाबा ब्राइड कुसुंडा स्थित काली मंदिर के पास बैठे हुए थे, तभी विकास नशे की हालत में पहुंचा और बाबा की पिटाई करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिये. इसके बाद मामला भड़क गया.
संगठन में मामला उठायेंगे बाबा
सत्यनारायण बाबा संत सुरक्षा मिशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं. उनका कहना है कि इस मिशन के अनुसार धर्म प्रचार के लिए जगह-जगह रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत हरिपुर धौड़ा में भी किया जा रहा था. यहां 11 अगस्त से महायज्ञ शुरू हुआ था. पर यहां के लोगों ने हमारे साथ बदसलूकी व मारपीट की है. इस मामले को अपने संघ में उठायेंगे.