बीसीसीएल की जमुनिया कोलियरी में रंगदारों का राज
Advertisement
‘सरदार’ से परमिशन लेकर आओ, तभी उठेगा कोयला
बीसीसीएल की जमुनिया कोलियरी में रंगदारों का राज धनबाद :बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की ब्लॉक-टू एरिया की जमुनिया कोलियरी से सिंडिकेट के गुर्गे बिडरों की गाड़ियां कोलियरी में नहीं घुसने दे रहे हैं. इस कारण आवंटन के बावजूद कोयला उठाव नहीं हो पा रहा है. तंग आकर श्री इंटरप्राइजेज के शंकर अग्रवाल ने ब्लॉक-टू एरिया […]
धनबाद :बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की ब्लॉक-टू एरिया की जमुनिया कोलियरी से सिंडिकेट के गुर्गे बिडरों की गाड़ियां कोलियरी में नहीं घुसने दे रहे हैं. इस कारण आवंटन के बावजूद कोयला उठाव नहीं हो पा रहा है. तंग आकर श्री इंटरप्राइजेज के शंकर अग्रवाल ने ब्लॉक-टू एरिया के जीएम, बीसीसीएल डीटी, डीआइजी सीआइएसएफ, सीवीसी व सीवीओ (बीसीसीएल) को लिखित शिकायत की है. अपनी शिकायत में शंकर अग्रवाल ने कहा है कि ब्लॉक-टू एरिया के सेल्स विभाग की ओर से 11 अगस्त को कोयले का आवंटन दिया गया था.
मैंने अपनी गाड़ी (जेएच 10 वाइ 1961) कोलियरी में भेजी. परंतु वहां मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरी गाड़ी को कोलियरी में घुसने नहीं दिया और रंगदारी की मांग की. आज शनिवार (24 अगस्त) को भी मुझे एक गाड़ी का आवंटन मिला था, लेकिन सिंडिकेट के गुर्गों ने फिर कोलियरी में मेरी गाड़ी को घुसने नहीं दिया. कहा कि पहले ‘सरदार’ का परमिशन ले लाओ तभी कोयला उठाव होगा. अन्यथा गाड़ी में तोड़-फोड़ करने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement