धनबाद : धनबाद व गिरिडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने दो दिनों में छापामारी अभियान चला कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के सहयोग देने वाले एक चालक व उसकी टाटा सूमो भी जब्त की गयी है.
अपराधियों की निशानदेही पर गिरिडीह के सरिया व बगोदर तथा धनबाद, राजगंज व टुंडी में हुई डकैती का खुलासा कर लूटी गयी संपत्ति भी बरामद हुई है. बलियापुर के एक रोड डकैती कांड में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों में दीपक कुमार वर्मा (टुंडी), गुलजार अंसारी (श्यामडीह कतरास), कैला टुडू, (कर्णपूरा टुंडी), संतोष वर्मा (सूमो चालक बाघमारा, गिरिडीह) को पकड़ा गया है.
उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को धनबाद पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. मौके पर धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो व गिरिडीह एसपी क्रांति कुमार गड़देशी, धनबाद के एएसपी राजाराम प्रसाद, डीएसपी अमित कुमार व रामचंद्र राम समेत पुलिस टीम के अफसर मौजूद थे.
ऐसे पकड़ाया दीपक : आइजी ने बताया कि सरिया थाना क्षेत्र के नगरकेशवारी गांव में हुई डकैती के उद्भेदन के दौरान दीपक कुमार वर्मा पकड़ा गया.
सरिया, बगोदर, राजगंज व टुंडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दीपक के घर से इन जगहों से लूटे गये सोने का मंगल सूत्र, चांदी के पायल, सोने की नाक का कील, हीरहोंडा बाइक व एक टाटा सूमो भी बरामद की गयी. दीपक की निशानदेही पर ही गुरुवार को कतरास श्यामडीह के गुलजार अंसारी को राजगंज से गिरफ्तार किया गया. गुलजार के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 20 गोली, एक मोबाइल, सोने की पांच चूड़ियां, दो अंगूठी, तीन चेन व एक जोड़ा कर्णफूल बरामद किया गया.
आइजी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह टुंडी पुलिस ने राजगंज थाना क्षेत्र के झरीखाबाद गांव की डकैती कांड में शामिल कैला टुडू को कोल्हर मोड़(टुंडी) से एक देसी पिस्तौल, दो गोली व एक जोड़ा सोना का झुमका के साथ गिरफ्तार किया. राजगंज डकैती कांड में ही झुमका कैला को हिस्सा में मिला है. कैला टुडू पहले से ही टुंडी थाना के दो व बरवाअड्डा थाना के एक आपराधिक मामले में आरोपित है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के नाम व ठिकाना बताया है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि डकैती कांड में शामिल गिरोह के सुनील मांझी, मोछू, नूनूलाल मुमरू, सुनील मुमरू आदि दर्जन भर से अधिक अपराधी फरार हैं. ये लोग टुंडी थाना क्षेत्र के जाताखूंटी, कदवारा आदि गांव के हैं. गैंग के अपराधी दीपक वर्मा ही सोने के आभूषण का रिसीवर भी है.
माओवादी कायर
आइजी ने कहा है कि माओवादी कायर हैं. पीछे से हमला कर पुलिस को क्षति पहुंचाते हैं. माओवादियों में सामने से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है. जंगल में छुपकर वार कर भाग जाते हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नक्सलियों पर पुलिस भारी पड़ रही है. डीजीपी व सीएस खुद अब माओवादियों के मांद में पहुंच अभियान में शामिल पुलिस जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं. उनकी कोई नीति सिद्धांत नहीं है. बच्चों को शिक्षा के बजाय हथियार थमा रहे हैं.
पीएमओ ने की कोलकर्मियों की सूची तलब
धनबाद. प्रधानमंत्री कार्यालय, नयी दिल्ली ने बीसीसीएल से कोल कर्मियों की सूची मांगी है. इस आलोक में बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में कोयला भवन सभागार में शुक्रवार को सभी विभाग के अधिकारी सहित सभी एरिया के जीएम के साथ आपात बैठक की गयी. श्री लाहिड़ी ने सभी एरिया के जीएम से शनिवार तक कर्मियों की पूरी सूची देने को कहा. 28 जुलाई को कोयला मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा करेंगे. बैठक में निदेशक तकनीकी दिनेश चंद्र झा, निदेशक तक (पी एंड पी) अशोक सरकार, निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा, निदेशक (कार्मिक ) बीके पांडा आदि थे.
नगर निगम में प्रदर्शन
धनबाद. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को दैनिक मजदूरों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया. पूर्व नगर आयुक्त बीपीएल दास के खिलाफ नारेबाजी की और ए टू जेड के कचरा घोटाला की जांच निगरानी से कराने की मांग की. प्रदर्शन के बाद मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त एके बंका से मिला. मौके पर फेडरेशन के गणोश दिवान वर्मा व दैनिक मजदूर उपस्थित थे.