धनबाद: पीएमसीएच पावर सब स्टेशन क्षेत्र में गुरुवार को नौ घंटे तक बिजली कटी रही. इसके कारण सरायढेला, स्टील गेट, मुरली नगर, विकास नगर, कार्मिक नगर, न्यू कार्मिक नगर, वीर कुंवर सिंह नगर, कुसुम विहार सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा.
पहले से डीवीसी ने तीन से चार घंटे शेडिंग करने की घोषणा कर रखी थी, उस पर ऊर्जा विभाग भी मेंटेनेंस करने लगा, जिसके कारण सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली कटी रही. सरायढेला क्षेत्र के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि ऊर्जा विभाग के सरायढेला क्षेत्र के जजर्र तार और डॉग कंडक्टर बदले जाने के कारण शाम में लाइन दी गयी.
फ्लावर मिल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जीएम से मिला
जिला फ्लावर मिल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा से मिला और 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पिछली बार जब ट्रांसफॉर्मर आया तो पहुंच वालों को ही दे दिया गया, जिसके कारण उनलोगों को काफी दिक्कत हो रही है. कहा कि नियामक आयोग के निर्णय का भी एरिया बोर्ड पालन नहीं कर रहा है. दस हजार रुपये से अधिक का बिल जमा करने वाले को खिड़की पर अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है. जीएम श्री झा ने कहा कि इस बार सार्वजनिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ही ट्रांसफॉर्मर दिया जायेगा. बोर्ड की जो संपत्ति बरबाद हो रही, उसकी जांच का भी भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता राज सिन्हा, कैलाश चंद्र गोयल, राजकुमार सिन्हा, प्रदीप सौंडिक, सुभाष साव, सुनील कुमार मित्तल, जसवंत साव, दयानंद शर्मा, विकास गुप्ता, संजय जायसवाल थे.