मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े इलाके प्रभावित रहे
धनबाद :डीवीसी का गणेशपुर सर्किट ब्रेक डाउन होने और मौसम खराब होने से आधे शहर में साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही. सुबह 8 बजे लाइन ब्रेक डाउन होते ही मनईटांड़ सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली गुल हो गयी. लाइन की खराबी दूर करने के बाद दिन के करीब 11 बजे मेन लाइन से बिजली मिली.
इसके बाद बारी-बारी से सबस्टेशन में फीडरों को चालू करने की प्रक्रिया शुरू हुई.11.30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. दोपहर करीब 1.30 बजे मौसम खराब होते ही फिर से बिजली काट दी गयी. मौसम साफ होने के बाद बिजली लौटी. इस दौरान करीब एक घंटे तक लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा. बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमिताभ ने बताया कि सुबह में डीवीसी का लाइन ब्रेक डाउन था.