धनबाद : होरलाडीह में 1500 फ्लैट की बुकिंग के लिए शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ. बुकिंग के लिए आपाधापी में टेबल-कुर्सी तक टूट गयी. लगभग एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. शिविर में अव्यवस्था के लिए मेयर के क्षमा मांगने के बाद आवेदक शांत हुए.
Advertisement
फ्लैट की बुकिंग को उमड़ी भीड़, हंगामा
धनबाद : होरलाडीह में 1500 फ्लैट की बुकिंग के लिए शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ. बुकिंग के लिए आपाधापी में टेबल-कुर्सी तक टूट गयी. लगभग एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. शिविर में अव्यवस्था के लिए मेयर के क्षमा मांगने के बाद आवेदक शांत हुए. कैसे क्या हुआ : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ‘भागीदारी […]
कैसे क्या हुआ : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ‘भागीदारी में किफायती आवास योजना’ की बुकिंग के लिए शुक्रवार को विवाह भवन बाबूडीह में शिविर लगाया गया था. इसमें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर 200 रुपये टोकन मनी पर फ्लैट की बुकिंग होनी था. बुकिंग के लिए सुबह नौ बजे से विवाह भवन में आवेदक पहुंचने लगे. 10 बजे तक विवाह भवन खचाखच भर गया था.
निगम की ओर से शिविर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी थी. भारी भीड़ के कारण रजिस्ट्रेशन को लेकर आवेदक धक्का-मुक्की करने लगे. इसी क्रम में यहां कई कुर्सी व टेबल टूट गये. हो हंगामा की सूचना पाकर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल पहुंचे और अव्यवस्था के लिए निगम कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी.
उन्होंने निगम की ओर से लाभुकों से माफी मांगी, इसके बाद लाभुक शांत हुए. शिविर में कुछ देर के लिए नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप भी पहुंचे और अव्यवस्था पर नाराजगी जतायी. मौके पर उप नगर आयुक्त राजेश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मो अनिश, पार्षद प्रियरंजन, अंदिला देवी, शैलेंद्र सिंह, विनय रजवार आदि पार्षद थे.
पहले फेज में होरलाडीह अन्य जगह बाद में : मेयर
शिविर के उद्घाटन के बाद मेयर ने कहा कि वैसे आवेदकों को आवास योजना का लाभ देना है, जो किराये के मकान में रहते हैं. उनकी सालाना आय तीन लाख से ऊपर न हो. पहले फेज में होरलाडीह में 1500 फ्लैट बनाये जा रहे हैं. इसके बाद हीरापुर, नुनूडीह में भी भागीदारी में किफायती आवास बनाने की योजना है.
रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने में बैंक ने खड़े किये हाथ
विवाह भवन में आयोजित शिविर में फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन होना था. 2500 लाभुकों ने फ्लैट के लिए सहमति पत्र दिया था. शिविर में इलाहाबाद बैंक, केनरा व आइसीआइसी बैंक की ओर से यहां स्टॉल लगाये गये थे. जब रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये शुल्क जमा करने की बारी आयी तो बैंक ने हाथ खड़े कर लिये.
बैंक पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि 200 रुपया कैश लेने संबंधी उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है. उनलोगों को सिर्फ लोन से संबंधित मामले का निबटारा करना है. आखिर दो सौ रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क कौन लेगा. इसे लेकर आवेदक परेशान रहे. अंतत: नगर निगम ने लोगों से सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया.
रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने में बैंक ने खड़े किये हाथ
विवाह भवन में आयोजित शिविर में फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन होना था. 2500 लाभुकों ने फ्लैट के लिए सहमति पत्र दिया था. शिविर में इलाहाबाद बैंक, केनरा व आइसीआइसी बैंक की ओर से यहां स्टॉल लगाये गये थे. जब रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये शुल्क जमा करने की बारी आयी तो बैंक ने हाथ खड़े कर लिये.
बैंक पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि 200 रुपया कैश लेने संबंधी उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है. उनलोगों को सिर्फ लोन से संबंधित मामले का निबटारा करना है. आखिर दो सौ रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क कौन लेगा. इसे लेकर आवेदक परेशान रहे. अंतत: नगर निगम ने लोगों से सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया.
निगम के होरलाडीह प्रोजेक्ट पर एक नजर
होरलाडीह में दस एकड़ भूमि पर बनने हैं 1500 फ्लैट
जी प्लस थ्री की होंगी 75 यूनिट
लाभुकों को देने होंगे 3.65 लाख
आवास विहीन व सालाना तीन लाख आय वाले को मिलेगा योजना का लाभ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement