केंदुआ : धर्म विशेष के प्रति भड़काऊ वीडियो बनाने व उसे वायरल कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में चार आरोपियों को केंदुआडीह पुलिस ने पकड़ कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वीडियो क्लिप लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है.
Advertisement
चर्चित होने के लिए बनाया सांप्रदायिक वीडियो
केंदुआ : धर्म विशेष के प्रति भड़काऊ वीडियो बनाने व उसे वायरल कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में चार आरोपियों को केंदुआडीह पुलिस ने पकड़ कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वीडियो क्लिप लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है. पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने वीडियो क्लिप बनाने की बात स्वीकार […]
पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने वीडियो क्लिप बनाने की बात स्वीकार की है. जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया है, उसे पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. इस मामले में केंदुआडीह पुलिस ने वीडियो बनाने में शामिल आरोपित राजा अंसारी (19) के बयान पर मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला : आरोपित राजा ने पुलिस को बताया कि टेलीविजन पर भाषण सुन अनोखा वीडियो बना वायरल कर फेमस होने की योजना सभी दोस्तों ने मिलकर बनायी थी.
योजना के अनुसार हाजरा बस्ती निवासी मो सलमान उर्फ कारू खान के घर के पास एक माह पहले खाली मैदान में चारों दोस्त इकठ्ठा हुए थे. मो सलमान के मोबाइल से वीडियो बनाया गया. इस दौरान सलमान ने एक संप्रदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ क्लिप बनाया. फिर उसे वायरल कर दिया.
इधर, शुक्रवार को वीडियो वायरल होने की गुप्त सूचना केंदुआडीह पुलिस को मिली तो उसने हाजरा बस्ती से मो सलमान खान उर्फ कारू खान (19), मो कल्लू (22), मो राजू उर्फ गुलाम सरबर (23) और हीरापुर तेलीपाड़ा निवासी राजा अंसारी(19) को पकड़ कर थाना ले आयी.
सभी को पूछताछ के लिए धनबाद ले जाया गया. कड़ी पूछताछ के बाद वीडियो बनाने की योजना के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने वीडियो वायरल करनेवाले मोबाइल को मो सलमान के पास से जब्त कर लिया. इस संबंध में केंदुआडीह पुलिस ने उपरोक्त चारों के अलावा 5/6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बोले पुलिस अधिकारी : इस संबंध में केंदुआडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर अलबिनुश इंदवार ने कहा कि पकड़े गये आरोपितों ने सांप्रदायिक माहौल बिगड़नेवाला आपत्तिजनक वीडियो क्लिप बनाया था. सभी को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement