29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला भवन में संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन

धनबाद : सरकार की मजदूर विरोध नीति व कोल इंडिया से सीएमपीडीआइ को अलग करने के विरोध में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने शुक्रवार को विरोध दिवस के रूप में मनाया. संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष श्रमिक संगठनों ने प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाये. आगामी नौ अगस्त को […]

धनबाद : सरकार की मजदूर विरोध नीति व कोल इंडिया से सीएमपीडीआइ को अलग करने के विरोध में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने शुक्रवार को विरोध दिवस के रूप में मनाया. संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष श्रमिक संगठनों ने प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाये.

आगामी नौ अगस्त को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पूरे कोयला उद्योग में बंदी का आह्वान किया. नेतृत्व स्टाफ को-ऑर्डिनेशन (सीटू) उदय सिंह, एटक के कृष्‍णा चौहान, इंटक के कुंवर अमित सिंह व प्रमोद कुमार श्रीवास्‍तव, जनता मजदूर संघ के दिलीप कुमार रवानी ने किया.
प्रदर्शन करने वालों में नंदु यादव, राजेंद्र मंडल, शिवराज सोलंकी, जितेंद्र गिरधारी, दिलीप दत्‍ता, एमके विश्‍वास, मनोज गुप्‍ता, नंदु कुंभ्‍कार, मनोज मंडल, अनिल सिन्‍हा, भोला बनर्जी, चंचल, राजीव बोस, डीएन सिंह, राणा राजेश, रंजन सिन्‍हा, जीतेंद्र कुमार, धनेश मिश्रा, मुकुल, बिपिन, शनि, दिनेश, मंजित, रोहित, अंकित, धरमेंद्र, अमरदीप, नयन, दीपू, निरंजन व विवेक आदि थे.
मुनीडीह में किया प्रदर्शन
पुटकी. श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन के खिलाफ संयुक्त मोर्चा की ओर से मुनीडीह व पीबी एरिया की सभी कोलियरी शाखा पिट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एटक के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि मजदूरों ने जिस उम्मीद से नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से दोबारा सत्ता सौंपी, सरकार ने उसपर पानी फेर दिया.
पीबी एरिया सचिव रघुनाथ प्रसाद ने मजदूरों से अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए इन संशोधनों के खिलाफ आगे आने की अपील की. मौके पर प्रीतम रवानी (बिजखामसं), विजय कुमार, आनंद रवानी, जयराम दास, अमरेंद्र नारायण सिंह, विद्या प्रसाद पांडेय, छेदु पासी, वामदेव सिंह, उमेश प्रसाद चौरसिया आदि उपस्थित थे.
रणधीर वर्मा चौक पर मना विरोध दिवस : इधर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को भारतीय ट्रेड यूनियन ने रणधीर वर्मा चौक पर विरोध दिवस मनाया और सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर जिला सचिव मानस कुमार चटर्जी, सुरेश प्रसाद गुप्ता, असीम हलधर, सपन, कृष्णा सिंह, कार्तिक प्रसाद, एसके शुक्ला, अशोक चंद्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें