22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनुडीह मल्लाह बस्ती को पुनर्वास की आस

घनुडीह : बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की अग्नि प्रभावित घनुडीह परियोजना के समीप घनुडीह मल्लाह बस्ती में शनिवार को हुई भू-धंसान की घटना से रविवार को भी यहां के लोग भयजदा रहे. यहां के कई घरों में दरार पड़ गयी और गोफ बन गया. गोफ से गैस रिसाव जारी है. बीसीसीएल व जेआरडीए पुनर्वास को लेकर […]

घनुडीह : बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की अग्नि प्रभावित घनुडीह परियोजना के समीप घनुडीह मल्लाह बस्ती में शनिवार को हुई भू-धंसान की घटना से रविवार को भी यहां के लोग भयजदा रहे. यहां के कई घरों में दरार पड़ गयी और गोफ बन गया. गोफ से गैस रिसाव जारी है. बीसीसीएल व जेआरडीए पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं हैं. पुनर्वास की आस में बस्ती के दर्जनों लोग अभी भी जान जोखिम में डाल कर यहां रह रहे हैं.

घटना की सूचना पाकर बीसीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके बक्शी मल्लाह बस्ती के प्रभावितों से मिलने रविवार को यहां पहुंचे. प्रबंधन से दूरभाष पर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग की बात उन्होंने कही. वहीं बारिश में जमीन बैठने से शिवमंदिर नीचे मल्लाह बस्ती के आधा दर्जन घरों में दरार पड़ गयी है.
दुर्गापुर कुम्हार बस्ती में शनिवार की रात एक घर की दीवार गिर गयी, जिसमें बाल-बाल लोग बच गये. श्री बक्शी घनुडीह मल्लाह बस्ती में ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पहले उनका सर्वे हुआ था. घर के मुखिया का नाम लिस्ट में है, लेकिन विवाहित पुत्र का नाम नहीं है.
इससे परेशानी हो रही है. श्री बक्शी ने पत्रकारों से कहा कि बीसीसीएल ने जुलाई माह में झरिया कतरास मोड़, केंदुआ, कतरास व घनुडीह में नोटिस देकर लोगों को सुरक्षित जगह जाने की अपील की थी. बीसीसीएल जान बूझकर एक साजिश के तहत लोगों में भय का माहौल बना कर क्षेत्र खाली कर कोयला उत्पादन करना चाहता है. केवल नोटिस जारी कर बीसीसीएल अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है.
रैयत को प्रबंधन उचित मुआवजा का भुगतान करे. श्री बक्शी ने घनुडीह पीओ एके वर्मा से फोन पर बात कर शीघ्र बस्ती के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग कराने की बात कही. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, तुलसी रवानी, संजय रवानी, अशोक राम, सूरज निषाद, गौतम रजक, राम प्रसाद यादव आदि थे.
बनी हुई है नुकसान की आशंका
घनुडीह बंद पेट्रोल पंप के पास शिव मंदिर नीचे मल्लाह बस्ती में शनिवार की रात बारिश के कारण जमीन बैठने से आधा दर्जन घरों में दरार पड़ गयी. इससे बस्ती के लोगों के मन में भू-धंसान का भय सता रहा है. दीवार में दरार पड़ने से कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.
प्रभावित लोगों में मीना देवी, मालो देवी, अर्जुन निषाद, राजेश निषाद, पंकज निषाद, नवल कुमार निषाद हैं. रविवार को भी बीसीसीएल प्रबंधन ने बचाव का कोई उपाय नहीं किया.
वहीं लोदना क्षेत्र की घनुडीह दुर्गापुर कुम्हार बस्ती में रहने वाले शिव प्रसाद साव के घर की दीवार शनिवार की रात गिर गयी. इसमें श्री साव की पत्नी सविता देवी बाल बाल बचीं. श्री साव ने बताया कि बगल वाले कमरे में सोये थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ रात में दीवार व करकट गिर गया. दो वर्ष पहले सर्वे हुआ है, लेकिन अभी तक आवास आवंटन नहीं हुआ है.
घनुडीह अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. पूर्व में कई बार नोटिस देकर घर खाली करने की अपील की जा चुकी है. लोगों ने घर खाली नहीं किया. घनुडीह मल्लाह बस्ती ऊपर व नीचे मल्लाह बस्ती के 120 प्रभावित लोगों की सूची जेआरडीए को भेज दी गयी है. जो ज्यादा प्रभावित हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर पुनर्वास कराया जायेगा.
एके वर्मा, पीओ, घनुडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें