धनबाद: सिंदरी वासियों को वाटर कनेक्शन के लिए होल्डिंग नंबर की आवश्यकता नहीं होगी. मीटर प्रणाली के तहत उन्हें कनेक्शन दिया जायेगा. बिजली बिल व आइडी प्रूफ देकर लाभुक वाटर कनेक्शन ले सकते हैं.
मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. मेयर इंदु देवी ने कहा कि जब तक मीटर रीडर की बहाली नहीं होती है, लाभुक से फिक्स्ड मासिक शुल्क लिया जायेगा. कांड्रा (सिंदरी) में 13 मिलियन लीटर का प्लांट तैयार हो गया है. इस प्लांट से पचास हजार आबादी को पानी मिलेगा. आवेदन लिये जा रहे हैं. अब तक 638 लोगों ने फार्म लिया है. फार्म जमा होते ही कनेक्शन चालू कर दिया जायेगा. सरकारी व बीसीसीएल क्षेत्र के लोग भी बिना होल्डिंग नंबर के कनेक्शन ले सकते हैं. अनुश्रवण समिति की बैठक में नगर आयुक्त एके बंका, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता, पर्यावरण पदाधिकारी शोभा किरण, झरिया कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
वाटर कनेक्शन के लिए अब नक्शा जरूरी
वाटर कनेक्शन के लिए नगर निगम में फिर से पुरानी व्यवस्था शुरू हो गयी है. पूर्व में वाटर कनेक्शन लेने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से नक्शा पास करना होता था. लेकिन बीच में इस प्रक्रिया को बंद कर दिया गया. नये नगर आयुक्त के आने के बाद फिर से यह प्रक्रिया शुरू की गयी है. अब लाभुक को वाटर कनेक्शन लेने के पूर्व विभाग से नक्शा पास करना जरूरी होगा. यानी अब लाभुकों को नक्शा पर तीन से चार सौ रुपया अतिरिक्त खर्च करना होगा. सिंदरी में भी इस प्रक्रिया का पालन करना होगा.
क्या है मीटर प्रणाली
जो लोग अस्थायी रूप से रह रहे हैं, उनके लिए यह प्रणाली शुरू की गयी है. मीटर की रीडिंग के अनुसार उनसे वाटर शुल्क लिया जायेगा.