धनसार: धनसार थानांतर्गत श्रीराम नगर अचार पट्टी (चांदमारी) में मकान विवाद को लेकर रविवार को कामेश्वर सोनी (50) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हमले में मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी सहित तीन लोग घायल हो गये.
मृतक के पुत्र दीपक सोनी ने अपनी फुआ संजोगा देवी, फुफेरे भाई विनोद सोनी, जामुन सोनी, टिंकू सोनी के अलावा हरेराम मल्लाह, पंकज मल्लाह, प्रशांत, कुकू, दिलीप सिंह सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ धनसार थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार मकान को लेकर कामेश्वर सोनी का उसकी बहन संजोगा देवी से कई महीनों से विवाद चल रहा था. जिस मकान में कामेश्वर रहता था, उसको अपना मकान बताकर संजोगा, उसके पुत्र विनोद सोनी व जामुन मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे थे. जबकि कामेश्वर उस मकान को अपना बता रहा था. इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव था. रविवार की सुबह लगभग आठ बजे विनोद सोनी सहित नामजद लोग कामेश्वर व उसके पुत्र की खोज में उसके घर श्रीरामनगर पहुंचे. वहां किसी को न पाकर घर में तोड़फोड़ की.
इसके बाद खोजते हुए चांदमारी चानक के समीप एक चाय दुकान में पहुंच गये. वहां बैठे धर्मेद्र यादव, दीपक सोनी व नेपाल की पिटाई करने लगे. तभी कामेश्वर आ पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा. आरोपियों ने लाठी-डंडा, रॉड, तलवार व भुजाली से कामेश्वर सोनी पर प्रहार कर दिया. इसके बाद वहां से भाग खड़े हुए. सूचना पाकर धनसार थाना के एएसआइ श्यामसुंदर सिंह वहां पहुंचे व कामेश्वर को पीएमसीएच ले गये. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. कामेश्वर की बहन संजोगा देवी गांधी रोड में अपने परिवार के साथ रहती है. मारपीट में मृतक की पत्नी चंद्रावती, धर्मेद्र व नेपाल घायल हैं.
पहले बहन के घर के पास रहता था कामेश्वर
कामेश्वर पूर्व में अपनी बहन के घर के पास गांधी रोड में रहता था. मकान बेचने के बाद वह श्रीरामनगर में आ बसा. कामेश्वर के चार पुत्र धीरज, नीरज, दीपक व बुधन है. धीरज सूरत में काम करता है, जबकि चार पुत्री लक्ष्मी, तिजया, पचिया व अन्नी है. घटना के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है.कामेश्वर असंगठित मजदूर था.
बहन का कहना है
इस संबंध में संजोगा देवी का कहना है कि शनिवार की रात उसका भतीजा दीपक सोनी सहित छह लोग उसके घर गांधी रोड में घुस गये थे. शोर मचाने पर भाग खड़े हुए. इसलिए सुबह में दीपक को खोजने चांदमारी गये थे, जहां यह घटना घटी.
पुलिस सक्रिय रहती तो टल सकती थी घटना
शनिवार को संजोगा देवी के पुत्र विनोद सोनी ने धनसार थाना में कामेश्वर व उनके पुत्रों पर मकान हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. अगर पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करती तो आज यह घटना नहीं घटती. घटना के बाद दोनों परिवार के बीच और तनाव बढ़ गया है. तनाव को देखते हुए श्रीराम नगर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद संजोगा के पूरे परिवार के सदस्य फरार हैं.