धनबाद : बीएसएनएल के दैनिक मजदूरों की छंटनी का दैनिक भोगी मजदूर संघ ने कड़ा विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण की अध्यक्षता में हुई बैठक में धनबाद-बोकारो में दैनिक मजदूरों को हटाने के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया.
संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि छंटनी के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करें. कहा कि कैजुअल मजदूरों के भरोसे ही बीएसएनएल का काम चल रहा है. कैजुअल मजदूर हड़ताल पर गये तो बीएसएनएल की सेवा ठप हो जायेगी