एस. कुमार,
बाकी जगहों के कर्मियों को इसका लाभ नहीं
धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के कर्मियों को अब आठ होली-डे के बदले बारह होली-डे मिलेगा. यह सिलसिला इसी ईद से शूरू होगा. पहले ईद की छुट्टी नहीं मिलती थी. होली-डे वृद्धि का लाभ कंपनी के बाकी कर्मियों को नहीं मिलेगा. इस संबंध मे बीसीसीएल के कंपनी सेकेट्ररी बीके पारूल ने उप महाप्रबंधक (प्रशासन) को कार्यकारी निदेशकों की बैठक मे लिए गये निर्णय का हवाला देते हुए 15 जुलाई को पत्र लिखा है. इसके बाद उप महाप्रबंधक (प्रशासन) कार्यालय आदेश निकालेंगे. एक-दो दिन में आदेश निकलने की संभावना जतायी जा रही है.
चार नये होली-डे
कंपनी ने ईद, दुर्गा पूजा की अष्टमी, छठ में एक दिन और एक्समस (25 दिसंबर) को नया होली -डे घोषित किया है. पहले से 26 जनवरी, होली मे एक दिन, मई दिवस, 15 अगस्त, दुर्गा पूजा में नवमी, दशमी, गांधी जंयती, दिवाली में एक दिन को होली- डे घोषित किया हुआ था. यह आठ दिन की छुट्टी कंपनी के सभी कर्मियों को मिलती है. बीसीसीएल के कंपनी सेकेट्ररी ने कहा है कि कोल इंडिया की अन्य अनुषंगी इकाइयों के मुख्यालयों में 12 दिनों की छुट्टी पहले से लागू है.
बीसीसीएल में तो बारह ही होली-डे लागू हुआ है. अन्य में यहां से ज्यादा होली-डे लागू है. कोल इंडिया मुख्यालय में भी लागू है. उन्होने कहा कार्यकारी निदेशकों की आठ जुलाई को हुई बैठक मे होली-डे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.