धनबाद : साहित्य विचार मंच धनबाद की मासिक संगोष्ठी रविवार को कोयला नगर अतिथि गृह में हुई. यह संगोष्ठी विशेष रूप से बाबा नागार्जुन को समर्पित थी, जिनकी रविवार को जयंती थी. संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन पाठक तथा संचालन साहित्य विचार मंच के अध्यक्ष बीसीसीएल के जीएम कार्मिक एवं राजभाषा राजपाल यादव ने किया.
Advertisement
बाबा नागार्जुन के साथ संस्मरणों को किया साझा
धनबाद : साहित्य विचार मंच धनबाद की मासिक संगोष्ठी रविवार को कोयला नगर अतिथि गृह में हुई. यह संगोष्ठी विशेष रूप से बाबा नागार्जुन को समर्पित थी, जिनकी रविवार को जयंती थी. संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन पाठक तथा संचालन साहित्य विचार मंच के अध्यक्ष बीसीसीएल के जीएम कार्मिक एवं राजभाषा राजपाल यादव ने […]
इस दौरान नागार्जुन की कई कविताओं का पाठ भी किया गया. श्री पाठक ने कहा कि आज नागार्जुन के बारे में जानने समझने और उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को जानने का बड़ा अच्छा मौका हमें मिला.
श्री पाठक ने बाबा नागार्जुन के साथ अपने रोचक संस्मरणों को भी सभी के साथ साझा किया. इस अवसर पर विशेष रूप से लिस्बन विश्वविद्यालय पुर्तगाल के प्रोफेसर शिव कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया था. श्री सिंह ने पश्चिम में हिंदी की स्थिति तथा हिंदी और पुर्तगाली के संबंध पर एक व्याख्यान दिया और भारत के वर्तमान साहित्यिक परिदृश्य के बारे में भी प्रकाश डाला.
गोष्ठी में अवधेश कुमार सिंह, रामचंद्र प्रसाद, श्याम नारायण सिंह, राजेंद्र पासवान, कृष्ण मनु, प्रमिला श्री, सुधांशु शेखर, डॉ देवेंद्र चौबे, अनिल सिन्हा, अनिरुद्ध नोनिया ने भी नागार्जुन से संबंधित रोचक तथ्यों को साझा किया और उनकी विभिन्न कविताओं का पाठ किया. गोष्ठी के दौरान सर्वसम्मति से तय किया गया कि साहित्य विचार मंच की वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जायेगा. अंत में मंच के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement