धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर की इंट्री अब राजनीति में भी हो गयी है. वासेपुर के चर्चित गोपी व प्रिंस खान के भाई गोडविन खान को रविवार को जेएमएम युवा मोर्चा का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. गोडविन पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले कोर्ट में लंबित हैं. नया बाजार के टुन्नू मर्डर केस में उसे बेल मिल गयी है, जबकि रंगदारी के मामले में तीन साल की सजा हुई है और अभी बेल पर है. इसके साथ ही अपहरण, आगजनी, रंगदारी व अन्य कई मामले उसके खिलाफ कोर्ट में चल रहे हैं.
Advertisement
गैंग्स का गोडविन बना जेएमएम युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष
धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर की इंट्री अब राजनीति में भी हो गयी है. वासेपुर के चर्चित गोपी व प्रिंस खान के भाई गोडविन खान को रविवार को जेएमएम युवा मोर्चा का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. गोडविन पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले कोर्ट में लंबित हैं. नया बाजार के टुन्नू मर्डर केस में […]
मामा फहीम भी आया था राजनीति में : गोडविन के राजनीति में आने के पहले उसका मामा गैंग्स्टर फहीम खान भी राजनीति में आया था. फहीम को कांग्रेस में जिला में पदाधिकारी बनाया गया था.
बोले जिलाध्यक्ष : गोडविन खान को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. वह मुख्यधारा में जुड़ना चाह रहे थे. गोडविन के जेएमएम में आने के बाद संगठन को मजबूती मिलेगी .
गौरव कुमार सिंह, जेएमएम युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष
केस हैं, पर मैं अपराधी नहीं…
गोडविन खान का कहना है : मेरे ऊपर कई अपराधिक मामले चल रहे हैं, लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं. मुझे झूठे केस में फंसाया गया है इस कारण कई मामलों में मुझे बरी भी कर दिया गया है और कुछ मामले में जल्द बरी हो जाऊंगा. मुझे जेएमएम में जो पद दिया गया है उसे में पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और मुख्य धारा में जुड़कर आम लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement