Advertisement
धनबाद : नौकरी के नाम पर महिला से ठगे 40 हजार
धनबाद की एक प्लेसमेंट एजेंसी ने नौकरी दिलाने के नाम पर बोकारो जिले के बेरमो की संजिका कुमारी से 40 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता ने बैंकमोड़ थाना में लिखित शिकायत की है. संजिका कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ माह पूर्व अखबार में विज्ञापन देख कर बैंक मोड़ न्यू मार्केट स्थित झारखंड […]
धनबाद की एक प्लेसमेंट एजेंसी ने नौकरी दिलाने के नाम पर बोकारो जिले के बेरमो की संजिका कुमारी से 40 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता ने बैंकमोड़ थाना में लिखित शिकायत की है.
संजिका कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ माह पूर्व अखबार में विज्ञापन देख कर बैंक मोड़ न्यू मार्केट स्थित झारखंड इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग एंड फाइनेंस से संपर्क किया था. यहां उसकी मुलाकात संदीप कुमार से हुई. संदीप ने संजिका को बताया कि उसके यहां एक निजी और एक सरकारी बैंक का सेंटर है. यहां दोनों जगह नौकरी के लिए आवेदन जमा होता है. उसे बैंक में नौकरी के लिए 40 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा.
संदीप ने उसे कैशियर की नौकरी मिलने का सब्जबाग दिखाया. साथ ही वेतन के रूप में लगभग 20 हजार रुपये मिलने की बात बतायी. संजिका ने बताया कि पैसा देने के बाद उसे एक फाॅर्म दिया गया. इसे भर कर देने के बाद संदीप ने बोला कि उसे 20 दिनों के भीतर नौकरी मिल जायेगी. किंतु पिछले पांच माह से वह नौकरी के लिए दौड़ लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement