धनबाद : कोलकाता के नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को सरकारी व निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रहेगी. अस्पताल में डॉक्टर आयेंगे लेकिन वे मरीजों को परामर्श नहीं देंगे. ओपीडी के अलावा रेडियोलॉजिकल और खून की जांच भी प्रभावित रहेगी. पूर्व से तय ऑपरेशन भी नहीं होंगे. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा गया है.
Advertisement
डॉक्टर आज हड़ताल पर रहेंगे, प्रभावित होगी सेवा
धनबाद : कोलकाता के नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को सरकारी व निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रहेगी. अस्पताल में डॉक्टर आयेंगे लेकिन वे मरीजों को परामर्श नहीं देंगे. ओपीडी के अलावा रेडियोलॉजिकल और खून की जांच भी प्रभावित रहेगी. पूर्व से […]
इमरजेंसी चिकित्सा सेवा, आकस्मिक ऑपरेशन, पोस्टमार्टम की सेवाएं पूर्व की तरह जारी रहेंगी. रविवार को आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आइएमए के आह्वान पर देशभर में सोमवार को ओपीडी सेवा ठप रखी गयी है. राज्य के 12 हजार से ज्यादा डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल होंगे.
महत्वपूर्ण बातें
सरकारी और निजी अस्पतालों में आज बंद रहेगी ओपीडी सेवा
इमरजेंसी सेवाएं, पोस्टमार्टम व कैजुअलिटी सेवाएं नहीं होंगी बाधित
16 जून की सुबह से 17 जून सुबह छह बजे तक रहेगी हड़ताल
राज्य मेें करीब 12,000 से ज्यादा डाॅक्टर हड़ताल में शामिल रहेंगे
शहर की पांच जलमीनारों से एक वक्त भी सप्लाई नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement