धनबाद : शहर के श्मशान व कब्रिस्तान को नया लुक दिया जा रहा है. नगर निगम ने यहां आनेवाले लोगों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा है. श्मशान व कब्रिस्तान में हाइ टेक पार्क, बैठने के लिए पवेलियन व चारों ओर ग्रीन पेच बनाया जा रहा है. बर्निंग शेड को हाइटेक किया जा रहा है. श्मशान व कब्रिस्तान में चारों ओर टाइल्स की चहारदीवारी बनायी जा रही है. शौचालय व पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गयी है. लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. अगले दो से तीन माह में काम पूरा हो जायेगा.
Advertisement
करोड़ों खर्च कर श्मशान व कब्रिस्तान को दिया जा रहा नया लुक
धनबाद : शहर के श्मशान व कब्रिस्तान को नया लुक दिया जा रहा है. नगर निगम ने यहां आनेवाले लोगों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा है. श्मशान व कब्रिस्तान में हाइ टेक पार्क, बैठने के लिए पवेलियन व चारों ओर ग्रीन पेच बनाया जा रहा है. बर्निंग शेड को हाइटेक किया जा रहा है. […]
पांच श्मशान व तीन कब्रिस्तान : शहर के पांच श्मशान व तीन कब्रिस्तान का कायाकल्प किया जा रहा है. मटकुरिया श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण पर 1.65 करोड़, तेलीपाड़ा श्मशान घाट पर 1.39 करोड़, गौशाला श्मशान घाट पर 1.07 करोड़, मोहलबनी श्मशान घाट पर 3.90 करोड़, कतरास लिलोरी श्मशान खाट पर 2.74 करोड़, वासेपुर कब्रिस्तान पर 1.76 करोड़, जियेलगोरा कब्रिस्तान पर 54 लाख व भद्रीचक कब्रिस्तान पर 57 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. अगले दो से तीन माह में श्मशान व कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जायेगा.
बदलेगी तस्वीर
अगले दो से तीन माह में श्मशान घाट और कब्रिस्तान की तस्वीर बदल जायेगी. श्मशान घाट में बर्निंग शेड, चहारदीवारी, ग्रीन पेच, लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ पानी, शौचालय के साथ पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
चंद्रशेखर अग्रवाल, मेयर
रांगाटांड़ कब्रिस्तान का चार बार टेंडर, नहीं आ रहे संवेदक
रांगाटांड़ कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण पर 2.93 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चार बार इसका टेंडर किया गया लेकिन चारों बार संवेदकों ने भाग नहीं लिया. एनआइटी में कुछ संशोधन कर पुन: इसका टेंडर निकाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement