धनबाद: धनबाद एलप्पी ट्रेन की पैंट्री कार का निरीक्षण बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने किया. कई तरह की गड़बड़ियां मिली. पैंट्री कार संचालक पर पांच हजार रुपया जुर्माना किया गया. निरीक्षण में एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीसीएम दयानंद, डीइइजी एसपी चौधरी व अन्य अधिकारी थे.
बुधवार की सुबह अधिकारियो का दल निरीक्षण करने के लिए स्टेशन पहुंचा. उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. उसके बाद प्लटेफॉर्म पर लगी एलप्पी ट्रेन के पेंट्री कार में प्रवेश किया. खाना बनाने वाले बरतन का हाल बुरा था. गंदगी ही गंदगी थी.
अंदर में दीपक चल रहा था. अधिकारियों ने दीपक जलाने का कारण पूछा तो बताया कि पूजा-पाठ कर दीपक जलाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इससे बोगी में आग लग सकती है, बाहर में ही दीपक जलाया करो. पैंट्री कार का निरीक्षण करने के बाद फूड प्लाजा और अन्य प्लेट फार्म का भी निरीक्षण किया. इसके पहले सीसीएम महबूब रब ने स्टेशन का निरीक्षण कर चार स्टॉल संचालकों पर जुर्माना किया था.